RANCHI: रांची रेलवे स्टेशन पर बेटिकट यात्रियों से वसूली करते फर्जी टिकट कलेक्टर मो आलम को आरपीएफ ने सोमवार को दबोच लिया। उसके पास से फर्जी रसीद की बुकलेट भी बरामद की गई है। आरपीएफ ने फर्जी टीसी को गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया है। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म भी कबूल लिया है।

ऐसा धराया जालसाज

जानकारी के अनुसार, आरपीएफ की टीम रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर गश्त और जांच कर रही थी। इसी बीच एक काला कोट पहना व्यक्ति पटना से आई शताब्दी ट्रेन से उतर रहे यात्रियों के टिकट चेक करने लगा। लेकिन, जैसे ही उसकी नजर आरपीएफ टीम पर पड़ी वह वहां से बचकर निकलने लगा। यह देख टीम को उस पर शक हुआ और उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया।

सख्ती से पूछताछ में कबूला जुर्म

पुलिस ने रेलवे अधिकारियों को बुलाकर गिरफ्तार मो आलम के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कहा कि वह टीसी नहीं है, बल्कि काला कोट पहन कर बिना टिकट यात्रियों से वसूली कर रहा था। उसने स्वीकार किया कि वह ट्रेनों में चढ़कर बिना टिकट यात्रियों से वसूली करता था और उन्हें फर्जी रसीद भी देता था।