एनईआर के मैक्सिमम छोटे-छोटे स्टेशन पर जनरल टिकट के भी दलाल सक्रिय हो गए हैं. ऐसा ही एक मामले में गोरखपुर जंक्शन से दो किलोमीटर दूर स्थित छावनी रेलवे स्टेशन के बुकिंग हाल से एक ऐसे फर्जी जनरल टिकट बनाने वाले दलाल को दबोचा, जो यात्रियों के साथ ठगी का काम पिछले कई सालों से कर रहा था. पकड़े गए दलाल के पास से छावनी रेलवे स्टेशन से बोदरवार के दो टिकट, गोरखपुर से पिपराइच के दो टिकट, गोरखपुर से उनौला के तीन टिकट, बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के पांच और सिवान से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के पांच जनरल टिकट बरामद हुए. इसके अलावा स्टांपपैड व लोकमान्य तिलक स्टेशन की रबर की मुहर भी बरामद हुए.

ऐसे करता था यात्रियों के साथ ठगी

पकड़ा गया दलाल लोगों से टिकट चेकिंग के नाम पर उनसे ट्रेन में या फिर स्टेशन पर ही यात्रियों से टिकटों की वसूली कर लेता था. उसके बाद टिकटों के साथ छेड़छाड़ करता था. फिर उसे भोलभाले पैसेंजर्स को फिर से बेच देता था. सोर्सेज की माने तो यह कोई पहला जनरल टिकट दलाल नहीं है. जगतबेला, नकहा और छावनी रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकटों की अवैध रूप से सेलिंग करने वाले दलाल सक्रिय हैं.

वर्जन...

पकड़ा गया दलाल भोलेभाले यात्रियों के साथ ठगी का काम करता था. ज्यादातर लोकल रूट और मुंबई रूट पर जाने वाले यात्रियों के साथ ठगी का काम करता था. पकड़े गए दलाल को जेल भेज दिया गया है.

-विभूति राम, आरपीएफ प्रभारी, छावनी रेलवे स्टेशन