फर्जी वोट डालने का लगाया आरोप

झुंगिया बाजार वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी नूर मोहम्मद और भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र यादव का पोलिंग बूथ के  पास कैंप लगा था। फतेहपुर गांव का एक युवक वोट डालने बूथ पर पहुंचा। भाजपा प्रत्याशी के एजेंट बने एक कार्यकर्ता ने युवक को पहचान कर रोक लिया। रोके जाने पर युवक निर्दलीय प्रत्याशी के कैंप की तरफ भागा और एजेंट ने शोर मचा उसका पीछा किया। आरोप है कि भाजपा एजेंट के कैंप में पहुंचने पर निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने उसे पीट दिया। एजेंट का नाम अजय बताया जा रहा। अजय ने शोर मचा अपने साथियों की इसकी जानकारी दी।

दोनों पक्षों में हुआ पथराव

एजेंट के पीटे जाने पर दूसरे पक्ष के लोग भी आक्रोशित हो गए और दोनों तरफ से समर्थक आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और पथराव होने लगा। ड्यूटी पर तैनात चिलुआताल एसओ ने लाठी पटक कर बवाल करने वालों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन उपद्रवियों ने पुलिस जीप पर भी पथराव कर दिया। पथराव में अजय नाम के युवक का सिर फट गया। हंगामा और बवाल की सूचना पर डीएम रविकुमार एनजी और एसएसपी आशुतोष कुमार आरएएफ, पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हंगामा कर रहे एक युवक को हिरासत में ले लिया और घायल अजय को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा।

चालीस मिनट प्रभावित हुई वोटिंग

हंगामे और बवाल के बाद चालीस मिनट तक मतदान प्रभावित रहा। वोट डालने आए मतदाता बिना वोटिंग के वापस लौट गए। निर्दलीय प्रत्याशी फतेहपुर गांव का और भाजपा प्रत्याशी झुंगिया बाजार के रहने वाले हैं। दोनों गांव में तनाव की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंच अफसरों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी। जिसके बाद वोटिंग दोबारा चालू हो सकी।