-मजदूर करगैना में एक दरोगा के मकान की कर रहा था पुताई

-मृतक के परिजनों ने दरोगा पर केस दर्ज कराया

बरेली:

सुभाषनगर के करगैना में एक दरोगा के घर पर पुताई कर रहा मजदूर फ्राइडे को तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गया. आसपास के लोगाें और दारोगा ने उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो दारोगा मकान में ताला डालकर फरार हो गया. मृतक के परिजनों ने दारोगा के खिलाफ सुभाषनगर थाने में तहरीर देकर गैर इरादतन हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है.

केस दर्ज जांच के बाद कार्रवाई

डिस्ट्रिक्ट शाहजहांपुर के थाना कटरा गांव जलालपुर निवासी विनोद 30 वर्षीय थर्सडे से बीडीए कॉलोनी करगैना निवासी रामवीर के घर की पुताई कर रहा था. रामवीर बरेली पुलिस लाइन में दारोगा के पद पर तैनात है. फ्राइडे को विनोद सीढ़ी के सहारे मकान की तीसरे मंजिल की पुताई कर रहा था. इसी बीच सतुंलन बिगड़ गया, जिससे वह तीसरी मंजिल से सीधा सड़क पर गिर गया. विनोद की चीख-सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. रामवीर ने विनोद को जख्मी हालत में बदायूं रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया लेकिन इलाज के दौरान विनोद ने दम तोड़ दिया. मृतक के पिता गेंदनलाल ने बताया कि रामवीर ने उन्हें फोन कर घटना की सूचना दी थी. उसके बाद दारोगा ने फोन बंद कर लिया. आरोप है कि लापरवाही के कारण विनोद की मौत हुई है. लिहाजा मृतक के परिजनों ने दरोगा रामवीर के खिलाफ सुभाषनगर थाने में केस दर्ज कराया है. मृतक के पिता ने बताया विनोद के दो छोटे बच्चें है. इंस्पेक्टर सुभाषनगर हरीश चन्द्र जोशी ने बताया कि पुलिस ने देर रात दारोगा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पुलिस कार्रवाई की जाएगी.