jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: कोलकाता की रहने वाली रोशन बेगम नामक महिला ने अपने ससुरालवलों पर एक लाख रुपए दहेज मांगने का आरोप लगाया है। पीडि़ता रोशन बेगम मंगलवार को एसएसपी से मिलकर ससुरालवालों पर कार्रवाई की मांग की है। पीडि़ता ने बताया कि साल 2011 में उसकी शादी बिष्टुपुर निवासी अब्दुल रहीम के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों कोलकाता में रह रहे थे। कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक चला, लेकिन बाद में उसका पति कोलकाता से भागकर जमशेदपुर अपने घर आ गया। जब रोशन बेगम 25 मई 2015 को अब्दुल के घर गई तो उसके ससुर अब्दुल करीम, पति की बहन हामीदा बेगम और उसका पति अब्दुल हक गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान एक लाख रुपए लाने को भी कहा गया। पीडि़ता ने हामीदा बेगम पर चेन छीनने और पति का बहनोई अब्दुल हक के खिलाफ बेइज्जती करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। महिला ने एसएसपी से मिलकर न्याय की मांग की है।

------------

रामगढ़ ने जामताड़ा को 5 विकेट से हराया

CHAIBASA: अंडर-क्म् एलिट ग्रुप क्रिकेट मैच में बुधवार को रामगढ़ ने जामताड़ा को भ् विकेट से हराया। रामगढ़ की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। क्भ् ओवर के मैच में जामताड़ा पहले बल्लेबाजी करते हुए भ् विकेट खोकर क्09 रन बनाया। जामताड़ा की ओर से अर्पित बालयान ने ख्ख् गेंद में धुंआधार ब्ब् रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामगढ़ की टीम क्ब्.क् ओवर में भ् विकेट खोकर मैच को आसानी से जीत लिया। रामगढ़ की ओर से क्9 गेंद में ख्8 रन बनाने वाले विशाल कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

---------