इलाकों की सघन तलाशी

पाकिस्तान में एक फोन कॉल ने वहां पर हड़कंप मचा दिया। शुक्रवार शाम फोन कॉल में कहा गया कि सिंध गर्वनर हाउस के परिसर में बम रखा है। इतन ही नहीं यह भी दावा किया गया कि बस पांच मिनट में धमाका हो जाएगा। ऐसे में फोन कॉल से मिली जानकारी पर वहां पर प्रशासन एलर्ट हो गया। तुंरत ही बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया। जिससे बम निरोधक दस्ते के सदस्य शीघ्र ही स्थल पर पहुंचे। सुरक्षा बलों और बाद में बम निरोधक दस्ते ने इमारत और आसपास के इलाकों को खाली कराया। इसके बाद उन्होंने गवर्नर हाउस और आसपास के इलाकों की सघन तलाशी। जिससे 5 मिनट बीतने के बाद कोई ब्लास्ट नही हुआ और न ही कोई विस्फोटक उपकरण बरामद नहीं हुआ। जिसके बाद लोगों ने वहां पर राहत की सांस लिया।

आर्थिक राजधानी मुंबई से

हालांकि इसके बाद वहां पर सुरक्षा एंजेसियों ने इस फर्जी फोन कॉल की जांच शुरू कर दी है। ऐसे में इस खबर के मीडिया में आने के बाद खुलासा हुआ कि यह कॉल भारत से की गई है। कॉल कथित तौर पर भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई से किए जाने का दावा है। जिससे पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसिया इसकी पड़ताल कर रही हैं। हालांकि पाकिस्तान की ओर से इस दावे पर अभी भारत सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया दी गई है। वहीं सूत्रों की मानने तो इस खबर के बाद से पाकिस्तान के गर्वनर हाउस की सुरक्षा और अधिक बढा दी गई है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk