- डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा

- सीएमओ, डीएचएम और एएनएम को डीएम ने जारी किए सो कॉल नोटिस

- जननी सुरक्षा योजना में हीलाहवाली पर अधीनस्थों को लगी फटकार

Meerut : जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यो की बैठक के दौरान झूठी सूचना और गलत आंकड़े पेश करने पर डीएम बी। चंद्रकला ने 'सो कॉल नोटिस' दिया है। जिला स्वास्थ्य प्रबंधक एवं एएनएम के खिलाफ भी डीएम ने कार्रवाई की है। योजनाओं में लापरवाही पर एमओआईसी को डीएम ने जमकर हड़काया।

ईमानदारी से निभाएं जिम्मेदारी

कलक्ट्रेट स्थित बचत भवन में आयोजित बैठक में डीएम ने लापरवाही पर सीएमओ समेत अधीनस्थों को जमकर खरीखोटी सुनाई। सीएमओ डॉ। वीपी सिंह को डीएम ने सोमवार शाम तक सभी टेंडर रिलीज करने के आदेश दिए ।

डिलीवरी को करो फॉलो

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एएनएम और आशा के माध्यम से गर्भवती को फॉलो करें। डिलीवरी सरकारी अस्पताल में होना सुनिश्चित करें। सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ रजिस्टर्ड प्राइवेट अस्पतालों को भी प्रसव के आंकड़ों का भी सही प्रकार एकत्रित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ विशाख जी, सीएमओ जिला अस्पताल पीके बंसल आदि अधिकारी मौजूद थे।