- नहीं मिल सका मुख्यमंत्री से मिलने का समय

- पुलिस पर लगाए कई आरोप, गायत्री को बताया निर्दोष

LUCKNOW:

अदालत से कोई राहत न मिलती देख पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के परिजनों ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में जाकर गुहार लगाने की कोशिश की लेकिन उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी। आम फरियादियों की तरह पूर्व मंत्री की पत्‍‌नी और बेटी को जब अपनी गुहार लगाने का मौका नहीं मिला तो फफक कर रो पड़ीं। बाहर मौजूद मीडियाकर्मियों से गायत्री की बेटी सुधा ने कहा कि उसके पिता को फर्जी तरीके से फंसाया गया है। इसके प्रमाण के रूप में रूप में उन्होंने गायत्री पर आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ दर्ज मामलों की फेहरिस्त भी पेश की।

गलत तरीके से फंसा रही पुलिस

गायत्री की बेटी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह गलत तरीके से उसके पिता को फंसा रही है। शासन के दबाव में पुलिस द्वारा उसके पिता पर गैंगस्टर और भूमाफिया जैसी गंभीर धाराएं लगाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे अपने प्रत्यावेदन में इस पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही न्याय दिलाने की अपील भी की है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि गोमतीनगर थाने में दर्ज मुकदमे में उसके पिता आरोपी नहीं हैं इसके बावजूद उक्त मामले में वारंट लिया गया। इसी तरह दावा किया कि गौतमपल्ली में दर्ज मुकदमे में वादी ने उसके पिता की संलिप्तता से साफ इंकार कर दिया फिर भी पुलिस ने उसके पिता को रिमांड पर ले लिया। इसी तरह विगत 22 जून को दर्ज किए गये मुकदमे की अदालत के आदेश पर दोबारा विवेचना की जा रही है जबकि उसके पिता को गैरकानूनी तरीके से रिमांड पर लिया गया।