अगर 52 साल के मलयालम स्टार मोहनलाल कैसानोवा फिल्म में टाइटल रोल प्ले कर सकते हैं तो हमारे बॉलीवुड स्टार्स कैसे पीछे रह सकते हैं. अब खबर है कि इस फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए आमिर खान या अजय देवगन मोहनलाल की राह पर चलने वाले हैं.
इत्तेफाकन फिल्म को केरल की सबसे महंगी फिल्म के तौर पर बेचा जा रहा है. सुना है कि इस फिल्म के राइट्स रिकॉर्ड तोडऩे वाले अमाउंट में बेचे गए हैं. फिल्म दो हफ्ते पहले रिलीज हुई है और इसके स्टार्स हैं मोहनलाल और श्रिया सरन.


Who will it be?


ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज का कहना है, ‘जब हम फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे थे तभी हमें लग रहा था कि ये हिंदी फिल्म के लिए परफेक्ट स्क्रिप्ट है. इसमें एक मसाला मूवी के सारे एलिमेंट्स हैं. मैं इस वक्त एक्टर का नाम ओपेन नहीं कर सकता मगर ये एक बड़े स्टार हैं. वर्ना मोहनलाल के रोल के साथ जस्टिस नहीं
हो पाएगा.’


Shifting base


मजेदार बात ये है कि राइट्स तो प्रोड्यूसर केतन शाह को बेच दिए गए हैं मगर एंड्रयूज ही बॉलीवुड रीमेक को डायरेक्ट करेंगे. वह बताते हैं, ‘केरल हमेशा मेरा बेस रहेगा और बॉलीवुड की ओर बढऩे से मेरे काम का दायरा बढ़ेगा. मैं इसे इसलिए डायरेक्ट कर रहा हूं क्योंकि ये मेरी फिल्म है, नहीं तो मैं हिंदी में डायरेक्ट करने में ज्यादा इंट्रेस्टेड नहीं हूं.’


Going big


इस मलयालम फिल्म को अच्छी शुरुआत नहीं मिली मगर अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में धूम मचा दी है. अब मेकर्स इसे मलयालम फिल्म से लार्ज स्केल पर बनाने के लिए प्लान कर रहे हैं. अगले महीने तक प्रोड्यूसर्स यूएस, अर्जेंटीना और साउथ अफ्रीका में लोकेशन ढूंढऩा शुरू कर देंगे.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk