मेमेंटो के तार पर मिला प्लांट

फेयरवेल प्रोग्राम को स्पेशल और यूनिक बनाने के लिए स्टूडेंट्स ने खास तैयारी की है। इस मौके पर जहां कॉलेज कैंपस में प्लांटेशन किया जाएगा, हीं  सीनियर्स को मेमेंटो के तौर पर एक-एक प्लांट भी दिए जाएंगे। इसका मकदस   एन्वायमेंट में बढ़ रहे पॉल्यूशन के खिलाफ लोगों को अवेयर करना है।

मैसेज देने की है पहल
स्टूडेंट्स ने बताया कि इस फेयरवेल प्रोग्राम के जरिए यह मैसेज देने की कोशिश की जा रही है कि एन्वॉयरमेंट को कैसे ग्रीन रखा जा सकता है और यह हमारे लिए कितना फायदेमंद है।

National News inextlive from India News Desk