RANCHI: दिल्ली पब्लिक स्कूल में सत्र 2018-19 के कक्षा बारहवीं के स्टूडेंट्स की फेयरवेल पार्टी ऑर्गनाइज की गई। 11वीं के बच्चाें ने चलते-चलते गाने के साथ शुरुआत की। इसके बाद एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस देकर ऑडियंस का दिल जीत लिया। जैसी जीत चाहीगाने पर प्रतिभाशाली आर्यन रॉय ने सिंगल डांस किया। अंत में मिस्टर डीपीएस का खिताब अंकित जैन और मिस डीपीएस का खिताब तान्या राज ने हासिल किए। इसके अलावा मिस्टर फोटोजेनिक हर्ष वद्र्धान, मिस फोटोजेनिक नताशा, मिस्टर 4जी सार्थक वाधवा तथा मिस 4जी का खिताब जाह्न्वी मोदी को मिला।

प्रिंसिपल ने दी शुभकामनाएं

प्रिंसिपल डॉ। राम सिंह ने अपने छात्रों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोई किसी की मदद नहीं करता है और हर एक को खुद को साबित करना चाहिए कि वह क्या है और उससे क्या फर्क पड़ता है और उन्हें तबतक मेहनत करते रहना चाहिए जबतक उनके सपने पूरे न हों। फिर उन्होंने राष्ट्र-पिता को अपने शब्दों में याद करते हुए कहा जियो जैसे कि आप सभी को कल मरना है और सीखें जैसे कि आप हमेशा के लिए जीने जा रहे हैं। समापन स्मृति व श्रेया के भाषण के बाद हुआ, जिसके बाद विदाई गीत-तेरे जैसा यार कहां और कभी अलविदा न कहना जैसे गीत को गाकर 12वीं के स्टूडेंट्स को विदाई दी गई।