क्या है मामला?

राज शर्मा ने एक मार्च को जिंदल कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर छत्तीसगढ़ के चार युवकों को रांची बुलाया था। सिटी के ओवरब्रिज के पास राज ने इन युवकों को जिंदल कंपनी का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर सौंपा, फिर मेडिकल के नाम पर युवकों से 20 हजार रुपए की डिमांड की। इतने ज्यादा पैसे की डिमांड सुन युवक हैरान हो गए। युवकों ने कहा कि मेडिकल टेस्ट में तो इतना पैसा नहीं लगता है। युवकों के तेवर को देखते हुए राज वहां से भागने लगा। इस बीच युवकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और स्थानीय लोगों की मदद से राज को पकड़ लिया। इसके बाद चुटिया थाना को इस बात की इंफॉर्मेशन दी गई, जिसके बाद पुलिस ने स्पॉट से आरोपी राज को अरेस्ट कर अपने साथ थाना ले गई.कोलकाता के युवक मृदुल क्रांति सरकार को भी जिंदल कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर राज शर्मा 1.10 लाख रुपए ठग चुका है। मृदुल ने चुटिया पुलिस को बताया कि उसने अपनी पॉलिसी को बेचकर पैसा राज शर्मा को दिया था।

घूमने के लिए आया था रांची
जमशदेपुर के सिदगोड़ा थाना एरिया स्थित बारीडीह का रहनेवाला राज अपनी वाइफ पूजा के साथ घूमने के लिए रांची आया था। वह यहां अपने एक फ्रेंड के यहां ठहरा था, लेकिन उसके फ्रेंड को भी यह पता नहीं था कि राज ठगी का धंधा करता है। छत्तीसगढ़ से आए चार युवकों से मिलने के लिए अपने फ्रेंड को भी राज साथ ले गया था। लेकिन, जब यहां से उसे पकड़कर पुलिस अपने साथ थाने ले गई, तब राज की ठगी करने की हकीकत सामने आई।

दो महीने पहले लव मैरिज
राज ने दो महीने पहले जमशदेपुर के टीनप्लेट इलाके में रहनेवाली एक युवती से लव मैरिज की थी। इधर, चुटिया पुलिस ने ठगी के आरोप में जब राज को अरेस्ट किया, तो उसकी वाइफ पुलिस के सीनियर ऑफिसर्स से मिलने पहुंची। उसने पुलिस ऑफिसर्स से कहा कि जब वह ठगी के पैसे वापस कर देगी, तो क्या उनके हसबैैंड को छोड़ दिया जाएगा। इसके बाद वह जमशेदपुर चली गई और पैसे लेकर मंडे को वापस लौटी। लेकिन तब तक उसके हसबैैंड राज को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा जा चुका था।