कानपुर। दिल्ली में आज से किसानों का दो दिवसीय आंदोलन शुरू हुआ है। इसमें देश भर के किसान शामिल हो रहे हैं। यह आंदाेलन अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले हो रहा है और इस मार्च की अगुवाई योगेंद्र यादव कर रहे हैं। खबरों की मानें तो इसमें देश भर के 200 से अधिक किसान संगठन शामिल हो रहे है। ऐसे में आज किसान मुक्ति यात्रा के इस विशाल प्रदर्शन में किसान दिल्ली के जंतर-मंतर से संसद के लिए मार्च करने की तैयारी में हैं। अधिक भीड़ होने पर ये जंतर मंतर पर की बजाय रामलीला मैदान की ओर रुख कर सकते हैं।

दो दिवसीय आंदोलन : दिल्ली में जुटे देश भर से किसान बोले,सरकार पूरी करे हमारी मांग

सरकार से इन मांगों को पूरी करने की हो रही है मांग

दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व कानून व्यवस्था को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। नाराज अन्नदाताओं को संभालने के लिए बड़ी संख्या  में पुलिस बल तैनात हुआ है। किसानों की मांग है कि उनका कर्ज पूरी तरह से माफ किया जाए। फसलों की लागत का डेढ़ गुना मुआवजे दिया जाए। किसानों को पेंशन मुहैया कराई जाए। इतना ही नहीं स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को भी लागू किया जाए। गुस्साए किसानों का कहना है कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों में न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ ही मुआवजे पर काफी अच्छे सुझाव दिए गए हैं।

महाराष्ट्र : मुंबई में हजारों किसान कर रहे विराेध-प्रदर्शन, ये हैं अन्नदाताओं की मांगे

National News inextlive from India News Desk