मवाना : मिल में तोड़फोड़ के बाद शुक्रवार शाम को एडीएम एके उपाध्याय, एसपी देहात एमएम बेग, एसडीएम अर¨वद सिंह, डीसीओ राजीव राय गन्ना समिति सचिव कार्यालय पहुंचे। किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे जिला किसान सभा के पदाधिकारी को कार्यालय में बुलाकर वार्ता की। एडीएम ने तोड़फोड़ की घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह नुकसान मिल प्रबंधन का नहीं, बल्कि किसानों का है। गुरुवार को वार्ता करने आए किसान प्रतिनिधिमंडल ने वादा किया कि आंदोलन शांतिपूर्वक होगा। आंदोलनरत किसानों ने भी तोड़फोड़ को गलत बताया और कहा कि ऐसा करने वालों के विरुद्ध अगर कार्रवाई होती है तो उन्हें एतराज नहीं है। एडीएम एके उपाध्याय ने कहा कि प्रशासन का पूरा प्रयास है कि बकाया भुगतान हो जाए, लेकिन किसानों को धैर्य व संयम से काम लेने की जरूरत है। डीसीओ ने कहा कि मिल मालिक ने भुगतान देने से हाथ खडे़ कर दिए हैं। मिल को या तो सरकार चलाए या फिर किसान। वे तो चीनी बेच कर ही किसानो का भुगतान कर सकते हैं। मालिक विदेश में है। ज्यादा बात नहीं हो पाई, फिर भी प्रयास जारी हैं।