-किसान खेत में गेहूं काटने गया हो गई मौत

-मौत के बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल

सरधना : ज्वालागढ़ गांव में सोमवार को खेत में गेहूं की फसल काटने गए 65 वर्षीय किसान की मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों के मुताबिक किसान की मौत बर्बाद फसल को देख सदमे से हुई है।

किसान की खेत में मौत

ज्वालागढ़ निवासी रामू (65) पुत्र सुमेरा सोमवार को अपने खेत में अकेले ही गेहूं की फसल काटने गए थे। काफी देर बाद जब नहीं लौटे तो उनकी पोती धानी उर्फ ममता उन्हें देखने गई। रामू खेत में पेड़ के नीचे अचेत हालत में पड़े थे। उनके हाथ में दराती थी। धानी ने घर आकर इस बार में परिजनों को बताया तो वह खेत पर पहुंचे। तब तक रामू की मौत हो चुकी थी। परिजन उन्हें घर ले आए। बाद में गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया। एसडीएम शिवकुमार ने कहा कि उन्हें अभी इसकी सूचना नहीं मिल सकी है।