किसानों को मिलेगा क्या-क्या
इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी दावा किया है कि देश में किसानों को दिया जाने वाला यह मुआवजा अब तक की सबसे ज्यादा मुआवजा दर है. इससे पहले मुआवजे में इतनी बड़ी रकम किसी और को नहीं मिली. किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उनके लिए इतनी धनराशि को पर्याप्त माना गया है. किसानों पर अरविंद केजरीवाल की कृपा दृष्टि यहीं नहीं थमी. इसके आगे भी इन्होंने किसानों को कुछ खास देने का विचार बनाया है.   

सब्सिडी का भी किया ऐलान
इसके अलावा उन्होंने खास किसानों के लिए ही खाद व बीज पर सब्सिडी का भी ऐलान किया है. इसके साथ ही अब किसानों को सस्ते दर पर बिजली देने का का भी भरोसा दिलाया गया है. पश्चिम दिल्ली के मुंडका में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने यह बात कही कि ग्राम पंचायत की मौजूदगी में किसानों को मुआवजे की राशि दी जाएगी. पंचायत के अलावा इस दौरान विधायक और अफसर भी वहां मौजूद रहेंगे. बताते चलें कि 'आप' की सरकार बनने के बाद अरविंद केजरीवाल की यह पहली बड़ी रैली थी. रैली में पहुंचने से पहले केजरीवाल ने कई गांवों का दौरा भी किया, वहां किसानों की स्थिति का जायजा भी लिया.  

क्या कहते हैं केजरीवाल
किसानों पर आई मुसीबत को लेकर केजरीवाल कहते हैं कि मुसीबत की इस घड़ी में ‘आप’ सरकार हमेशा किसानों के साथ ही खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय आम आदमी पार्टी ने जनता से जो भी वादे किए थे, उनको पूरा करने का अब समय आ गया है. कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस या भाजपा बिजली की दरों को कम नहीं कर सकते थे. वहीं 'आप' ने ये कर दिखाया. इसके पीछे उन्होंने अपनी साफ नीयत को इसका कारण बताया.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk