-केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ। बालियान का जोरदार स्वागत

Meerut: केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री डॉ। संजीव बालियान ने कहा है कि वेस्ट यूपी में गन्ना किसानों की सेहत सुधारने के लिए शीघ्र ही अहम फैसले लिए जाएंगे। नए अनुसंधान केंद्र खोले जाएंगे, जहां से फसल उत्पादन एवं बीज गुणवत्ता भी बढ़ाई जाएगी। उक्त बातें डॉ। संजीव बालियान ने शुक्रवार को नई दिल्ली से मुजफ्फरनगर जाते समय परतापुर बाईपास पर एक सम्मान कार्यक्रम के दौरान कहीं।

जोरदार स्वागत

परतापुर बाईपास पर उनकी प्रतीक्षा में घंटों से खड़े भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। कड़ी धूप में भी कार्यकर्ता सड़क पर घंटों खड़े रहे। केंद्रीय मंत्री ने सबका आभार जताते हुए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकारों की गलत नीतियों की वजह से खेती किसानी से लोगों का मोहभंग होने लगा। अब उन्हें केंद्र सरकार के स्तर से कृषि कार्यो के लिए कई नई योजनाओं का लाभ मिलेगा। दंगों के मामले पर उनका नाम उभरने पर चुप्पी साध गए। स्वागत करने वालों में जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली, पंकज भारद्वाज समेत दर्जनों लोग शामिल थे।