आईआईटी में चल रहे अन्तराग्नि के ऋतम्भरा में फैशन का जादू सर चढ़ कर बोला. एनआईएफटी कांगड़ा की टीम ने रोमन रोमन कल्चर का जलवा बिखरे फैशन शो में बाजी मारी वहीं एमआईटीएस जयपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही. फैशन शो ऋतंभरा में तीसरी रैंकिंग पर नोयडा का गलगोटिया कालेज आफ इंजीनियरिंग रहा.

मिस्टर ऋतम्भरा रहे गलगोटिया के प्रतीक अरोड़ा और मिस रिताम्बरा का खिताब निफ्ट कांगड़ा की प्राची जैन को मिला.मिस्टर ऋतम्भरा रहे गलगोटिया के प्रतीक अरोड़ा और मिस रिताम्बरा का खिताब निफ्ट कांगड़ा की प्राची जैन को मिला. इस तरह कालेज को मुंबई में नवंबर में होने वाले इंडियन सुपर मॉडल के मॉडल हंट में इंट्री भी मिल गई.  अब इंडियन सुपर मॉडल जीतने का सपना लेकर उतरी आईआईटी फैशन शो की विनर टीम एनआईएफटी कांगड़ा की टीम लीडर चारू रावत ने बताया कि वे अंतराग्नि में पहली बार आये थे. आते ही दावा किया था कि फैशन शो जीतेंगे, जीता इंडियन सुपर मॉडल भी जीत कर ही दम लेंगे.

फैशन शो ऋतंभरा का शुरूआती मुकाबला 10 टीमों के बीच हुआ, जिनमें 1960 के फैशन का जलवा बिखेर छह टीमें फाइनल में पहुंची. वीआईटी नोयडा, एनआईएफटी कोलकाता एवं आईआईएफटी ग्वालियर आदि आधा दर्जन टीमों के बीच रैंप पर कड़ा मुकाबला हुआ. मूड काल चाकलेट एवं सिक्स्टीज के फैशन ट्रेंड को दिखा कर हर टीम के मॉडल्स ने आगे आने की कोशिश की.

कुछ झलकियां

iit में जलवा बिखरा fashion का

iit में जलवा बिखरा fashion का

iit में जलवा बिखरा fashion का