24 घंटे में 72 घंटे का काम

सिटी के लालपुर एरिया में रहनेवाली ऋचा अपनी फैमली के साथ मेडिकल का बिजनेस भी देखती हैं। ऋचा बताती हैं कि हमलोगों का दवाइयों के होलसेल का बिजनेस है और हमलोग पूरे झारखंड में दवाइयों की सेल करते हैं। ऋचा बताती हैं कि मुझे एक साथ कई काम करने पड़ते हैं। किसी क्लाइंट का ऑर्डर आता है, तो उसको भी शॉर्टआउट करना होता है। इसी बीच पहचान के लोगों का भी कॉल आता है, उसे भी अटेंड करना होता है। मैं एक  साथ सभी काम करती हूं। अब तो यह हमारी रूटीन लाइफ में भी शामिल हो गया है। ऋचा बताती हैं कि अब लाइफ इतनी फास्ट हो गई है कि तीन दिन का काम एक दिन में पूरा कर रही हूं।

एंज्वॉय करती हूं ऐसी लाइफ
ऋचा बताती हूं कि अब तो मैं इस तरह की लाइफ को एंज्वॉय करने लगी हूं। हमलोग अपने दिन भर के बिजनेस के काम को पूरा करने के बाद जब रात पर घर पे होते हैं, वहां हमलोग एक साथ अपने दोस्तों को फेसबुक पर भी रिप्लाई करते हैं ट्विट्र पर भी लोगों को फॉलो करते हैं अपने फैमली और फ्रेंड्स से भी     बात करते हैं। ऋचा कहती हैं कि अब तो इसी तरह की फास्ट लाइफ जीने में मजा भी आने लगा है।

टाइम कम है और काम अधिक
सरकुलर रोड के मनीष पटेल बताते हैं कि हमलोगों की लाइफ काफी फास्ट हो गई है। दोस्तों के साथ जब बैठता हूं, तो उठने का मन नहीं करता। काम भी करना जरूरी है। कई बार ऐसा होता है कि किसी रेस्टॉरेंट में जा कर बैठ गए और वहीं खाना-पीना के साथ ही बातें भी हो गईं और क्लाइंट्स को मेल पर रिप्लाई भी कर दिया और स्टाफ्स से बात भी हो जाती है। इसमें कोई दिक्कत नहीं होती है। हां, अलर्ट रहना पड़ता है। मनीष बताते हैं कि अभी आपसे बातें कर रहा हूं और इधर मेरे मोबाइल पर क्लाइंट का मैसेज आया है कि मेरे कंसाइनमेंट का क्या स्टेटस है। उसे जवाब भी देना है। अब लाइफ इतनी फास्ट हो गई है कि कई काम एक ही समय पर करना जरूरी हो गया है, वर्ना आप पीछे रह जाएंगे।

हर काम हो जाता है आसान
रातू रोड के जिम्मी गुप्ता अपने दोस्तों के साथ जब होते हैं, तो अपनी लाइफ को पूरा एंज्वॉय करते हैं। जिम्मी बताते हैं कि हमारी लाइफ बहुत फास्ट हो गई है। वे कहते हैं कि रेगुलर टैब का यूज करता हूं। जब भी दोस्तों के साथ रेस्टॉरेंट जाता हूं, तो बाकी दोस्तों से भी चैट के माध्यम से कांटैक्ट में रहता हूं। मुझे मॉडलिंग का शौक है, इसलिए अपना काम करते हुए भी मैं इस इंडस्ट्री के बारे में जानकारी लेता रहता हूं। गैजेट्स से लाइफ बहुत ही आसान हो गई है। कहीं भी किसी से भी हमेशा संपर्क में रहता हूं। अपने कॅरियर को लेकर हमेशा अपडेट रहता हूं। एक साथ कई काम करने का फायदा यह होता है कि मैं खुद भी खुश रहता हूं, मेरे दोस्त भी मुझसे खुश रहते हैं और परिवारवाले भी नाराज नहीं होते। सच कहूं, तो लाइफ इतनी फास्ट कभी न थी।

नए-नए गैजेट्स ने फास्ट कर दी है लाइफ
सिटी के बिजनेस मैन जसदीप अपने साथ हमेशा टैब और लैपटॉप साथ में रखते हैं। वह बताते हैं कि हमलोगों के पास अब टाइम बहुत कम है और उसी समय में हर कुछ करना होता है। पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को बैलेंस करना जरूरी है। जसदीप बताते हैं कि मैं अपनी लाइफ से मैं बहुत खुश हूं और इसे जमकर एंज्वॉय कर रहा हूं। हर कुछ ठीक ढंग से मैनेज कर रहा हूं। एक ही समय में जब अपने बिजनेस का काम करता रहता हूं, तो उसी समय फैमिली के कांटैक्ट में भी रहता हूं। इसी बीच अगर हमारे दोस्त भी चैट पर ऑनलाइन होते हैं, तो उनको भी रिप्लाई करता हूं। देश-दुनिया में क्या कुछ नया हो रहा है, यह भी जानने का एक्साइटमेंट बना रहता है। इसलिए अपने मोबाइल पर ही न्यूज सब्सक्राइब कर लिया है। इसमें शक नहीं कि गैजेट्स ने मेरी लाइफ को बहुत आसान के साथ-साथ फास्ट बना दिया है।