हांगकांग नंबर वन

63.6 एमबीपीएस स्पीड के साथ हांगकांग में सबसे ज्यादा तेज इंटरनेट चलता है. इसके बाद जापान का नंबर आता है तीसरे नंबर पर रोमानिया है. दुनिया में महाशक्ति कहलाने वाला देश अमेरिका इंटरनेट स्पीड के मामले में टॉप टेन में अपनी जगह नहीं बना पाया है. जाहिर सी बात है फिर भारत की स्पीड तो धीमे होनी ही है. इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत दुनिया में 109वें पायदान पर आता है. हालांकि वह चीन से इस मामले में काफी आगे हैं. चीन में इंटरनेट स्पीड 8.3 एमबीपीएस ही है.

किस देश में कितना तेज इंटरनेट

हांगकांग- 63.6 Mbps

जापान- 50 Mbps

रोमानिया- 47.9 Mbps

साउथ कोरिया- 44.8 Mbps

लातविया- 44:2 Mbps

सिंगापुर- 41:1 Mbps

स्विटजरलैंड- 40.3 Mbps

बुल्गारिया- 38.2 Mbps

नीदरलैंड- 38.2 Mbps

बेल्जियम- 38 Mbps

अमेरिका- 36.6 Mbps

ब्रिटेन- 36.3 Mbps

भारत- 10.6 Mbps