Medical conditions

एक्सपट्र्स के मुताबिक कुछ सर्टेन मेडिकल कंडीशंस में फास्टिंग एवॉयड करनी चाहिए. जैसे अगर आपकी कोई सर्जरी हुई हो और आप रिकवर कर रहे हों तो फास्टिंग नहीं करनी चाहिए. ऐसी सिचुएशन में हो सकता है कि आपको कुछ जरूरी मेडिसिन्स लेनी हों, इसलिए फास्ट आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है.इसी तरह ब्लीडिंग अल्सर्स, ब्लड डिजीजेज, ट्यूमर्स, कैंसर या हार्ट पेशेंट्स, लिवर, किडनी, लंग्स या अन्य इंपॉर्टेंट ऑरगंस में प्रॉब्लम फेस कर रहे लोगों को भी फास्टिंग नहीं करनी चाहिए. दीपिकाज वेलनेस और लाइफसेंचुरी डॉट कॉम की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. दीपिका मलिक बताती हैं कि ब्लड शुगर प्रॉब्लम्स जैसे हाइपरग्लीशिमिया से पीडि़त लोगों को भी इससे दूर ही
रहना चाहिए.


Health conditions


एक्सपट्र्स के मुताबिक जो लोग बहुत दुबले-पतले हों उन्हें फास्टिंग से दूर रहना चाहिए. अगर करना भी चाहें तो पहले डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए. एनीमिया या बहुत ज्यादा कमजोरी से ग्रस्त लोगों को भी फास्ट से परहेज करना चाहिए.

During pregnancy


डॉ. दीपिका मलिक के मुताबिक प्रेगनेंसी के दौरान फास्टिंग से दूर रहने का सजेशन दिया जाता है. कारण कि फास्टिंग के चलते मां प्रॉपर डाइट नहीं लेती इससे मां को पूरा न्यूट्रीशन नहीं मिल पाता और उसके पेट में पल रहे बच्चे को भी प्रॉब्लम हो सकती है.

 

 

inextlive from News Desk