ये चीजें बढ़ाती हैं फैट

केजीएमयू की सीनियर डाइटीशियन सुनीता श्रीवास्तव के मुताबिक फ्राई की हुई आलू, साबूदाना की खीर, पकौड़ा, पूडिय़ां जैसी चीजें फैट बढ़ाती हैंअगर हम फास्टिंग के दौरान लोगों द्वारा ली जा रही डाइट पर नजर डाले तो साफ दिखता है कि बॉडी में एक्स्ट्रा कैलोरीज पहुंच रही है

नवरात्रि की डाइट --- 2500 से 3000 कैलोरी

सुबह 8 बजे

आधी कटोरी मूंगफली और आधी कटोरी मखाना -157 कैलोरी

अथवा एक कटोरी मूंगफली- 125 कैलोरी

या एक कटोरी मखाने का 190

एक गिलास दूध 174 कैलोरी कुल 320 कैलोरी

सुबह 11 बजे

दो केले- 220 कैलोरी

या फ्रूट चाट-150 से 160 कैलोरी

दोपहर में

दिन में साबूदाना की खिचड़ी- 478 कैलोरी

- दही या रायता-125 कैलोरी

शाम का नाश्ता

चाय 60 कैलोरी

100 ग्राम ड्राइ फ्रूट-- 650 कैलोरी

कुट्टू के आटे की पकौड़ी सात से आठ- 235 कैलोरी

रात में

कुट्टू के आटे की पूड़ी 475 कैलोरी

लौकी की सब्जी- 90

फ्राइड आलू- एक बाउल 284

या दो चीले 160 कैलोरी

आम दिनों की सामान्य डाइट

पहले की नॉर्मल डाइट- 1600 से 1800 कैलोरी

सुबह का नाश्ता

एक गिलास दूध-200 कैलोरी

या मट्ठा- 28 से 30 कैलोरी

दो रोटी सब्जी या वेजीटेबल दलिया-- 200 कैलोरी

11 बजे सीजनल फ्रूट्स -- 50 कैलोरी

दोपहर का खाना-

3-4 चपाती- 320 कैलोरी

1 कटोरी दाल- 100 कैलोरी

कटोरी- सब्जी 125 कैलोरी

1 कटोरी दही 100 कैलोरी

1 कटोरी सलाद- 30-35 कैलोरी

शाम का नाश्ता

- एक कप चाय- 60 कैलोरी

भुने हुए चने 80 कैलोरी

फ्रूट्स- 50-70 कैलोरी

डिनर - 2 से 4 चपाती- 50 से 60 कैलोरी

एक कटोरी राइस - 200 कैलोरी

एक कटोरी सब्जी- 200 कैलोरी

एक गिलास दूध- 60-80 कैलोरी

एक्स्ट्रा कैलोरी के लिए एकस्ट्रा वर्कआउट

गोमती नगर स्थित अलकेमिस्ट के सीईओ व फिटनेस एक्सपर्ट डॉउत्कर्ष शाही ने बताया कि अगर हम 1600 से 1800 कैलोरी दिन भर में ले रहे हैं तो इस दौरान एक्स्ट्रा कैलोरीज बर्न के लिए आधे घंटे की ब्रिस्क वॉक पर्याप्त हैजो लोग इससे ज्यादा कैलोरी लेते हैं तो उन्हें एक्स्पर्ट की सहायता से एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करनी होती हैंजो लोग लगातार फास्टिंग पर हैं और हैवी कैलोरी डाइट ले रहे हैं जिसमें उनके शरीर में 700 से 1000 कैलोरी अधिक पहुंच रही हैं तो उन लोगों को अपनी फिटनेस मेनटेन रखने के लिए कम से कम आधा घंटा अधिक वर्कआउट करना होगावह भी फिटनेस एक्सपर्ट की सलाह से

डाइटिंग से कम नहीं होगा वेट

फिटनेस एक्सपर्ट के मुताबिक डाइटिंग से वेट लूज नहीं होगाइससे बॉडी में एसेंसियल मिनरल्स की कमी होगी और बॉडी कमजोर होगा इससे बॉडी में कई दिक्कतें हो सकती हैंफिटनेस के लिए जरूरी है कि एक्सरसाइज करें इससे आपका ब्लड कम से कम 70 बार बॉडी में सर्कुलेट होता है यह भी बॉडी से इम्प्योरिटीज को बाहर करने का एक तरीका है

एक्सपट्र्स का मानना है कि व्रत के दौरान लगातार पेट खाली रहने या फिर हैवी कैलोरी या अधिक फैटी चीजें खाने से एसिडिटी के साथ ही अन्य गैस्ट्रिक प्रॉब्लम्स बढ़ती हैइसलिए लम्बे समय तक खाली पेट रहने से बचें और पराठे पूड़ी की जगह डाइट में वेजीटेबल्स की मात्रा को बढ़ाएं.