वीके सिंह के बाद दूसरे नम्बर है जीत का अंतर

फतेहपुरसीकरी विधानसभा में मिले सर्वाधिक वोट

आगरा. फतेहपुरसीकरी के भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर की प्रदेश में दूसरी सबसे बड़ी जीत हुई है. पहले स्थान पर गाजियाबाद से वीके सिंह रहे, उन्होंने पांच लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की, तो वहीं चाहर की जीत का अंतर 495065 रहा. चाहर की जीत में एकतरफा मुकाबले का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने प्रत्येक विधानसभा में करीब एक-एक लाख से बढ़त हासिल की.

प्रदेश अध्यक्ष को हरा रचा इतिहास

राजकुमार चाहर ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और बॉलीवुड सेलिब्रिटी राज बब्बर को बडे़ अंतर से हराकर इतिहास रच दिया है. काउंटिंग के दौरान उन्होंने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी. काउंटिंग के राउंड की संख्या बढ़ने के साथ ही राजकुमार की जीत का अंतर भी बढ़ता गया. इसका अहसास प्रतिद्व़ंद्वियों को भी हो गया था. इसी के चलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दोपहर में ही मतगणना स्थल छोड़ दिया था.

सभी की जमानत जब्त

फतेहपुरसीकरी लोकसभा सीट पर कुल 15 प्रत्याशी मैदान में थे. जिनमें से कांग्रेस के राजबब्बर को छोड़कर सभी 13 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है. अप्रत्याशित जीत से गदगद सांसद राजकुमार चाहर का कहना है कि इतनी बड़ी जीत का श्रेय फतेहपुरसीकरी की जनता का प्यार है.

इस प्रकार पडे़ वोट

विधानसभा का नाम भाजपा कांग्रेस बसपा नोटा

राजकुमार राजबब्बर गुड्डू पंडित --

आगरा ग्रामीण 146562 31877 67538 2073

फतेहपुरसीकरी 147850 42818 34704 1942

खेरागढ़ 123803 40249 20985 1854

फतेहाबाद 137681 29604 18011 2493

बाह 106898 26341 26279 2302

योग 662794 170889 167517 10664

डाक मतपत्र 4353 1193 526 28

कुल योग 667147 172082 168043 10692

डाक मत्रपत्रों में बड़ी जीत

राजकुमार चाहर को डाक मतपत्रों में भी सबसे ज्यादा मत मिले. उन्हें 4353 वोट मिले, जबकि राज बब्बर को 1193 मत मिले हैं.

आगरा लोकसभा सीट

प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल

जीत का अंतर 211456