-जंसा में संपत्ति के विवाद को सुलझाने के लिए चल रही पंचायत में बड़े बेटे ने किया जलील

VARANASI@inxt.co.in

VARANASI: भरी पंचायत में बेटे के अपशब्दों से आहत साठ वर्षीय पिता रामजीत यादव ने शुक्रवार शाम चौखंडी रेलवे स्टेशन के कुरसातो गांव के समीप ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। स्पॉट पर पहुंचे ग्रामीणों ने शिनाख्त के बाद घरवालों को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जंसा थाना एरिया के नयेपुर भटौली गांव के निवासी रामजीत यादव के दो बेटों कल्लू व लल्लू के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार पंचायत के बाद भी मामला नहीं नहीं सुलझा। शुक्रवार शाम को भी मानिंद लोगों की अगुवाई में पंचायत बैठी। पंचायत में दोनों भाई अपनी जिद पर अड़े थे, इसी बीच बड़े बेटे कल्लू ने अपने पिता को चोर-बेईमान कहते हुए उन पर अपशब्दों की बौछार कर दी। इससे आहत रामजीत यादव पंचायत छोड़कर निकल गए। इसके बाद उन्होंने वाराणसी से भदोही की तरफ जा रही ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।