वाराणसी धर्मप्रांत के पूर्व बिशप का पार्थिव शरीर सेंट मेरीज चर्च में किया गया दफन

कैंटोन्मेंट स्थित फादर डिसूजा के आवास से निकली उनकी अंतिम यात्रा

VARANASI:

वाराणसी धर्मप्रांत के पूर्व बिशप पैट्रिक पाल डिसूजा को मसीही धर्मावलंबियों व काशीवासियों ने शनिवार को अंतिम विदाई दी। कैंटोन्मेंट स्थित सेंट मेरीज चर्च के उत्तरी छोर पर बिशप के पार्थिव शरीर को दफन किया गया। मसीही समुदाय के लोगों ने बिशप को अपनी शरण में लेने की प्रार्थना की। दोहपर तकरीबन एक बजे कैंटोन्मेंट स्थित फादर डिसूजा के आवास से उनकी अंतिम यात्रा निकली। सेंट मेरीज चर्च पहुंच कर बिशप के पार्थिव शरीर को प्रभु यीशु की प्रतिमा के सामने लोगों के दर्शन के लिए रखा गया। पुरोहितों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और दिन में फ्.ब्7 बजे अंतिम संस्कार के निमित्त पूजन आदि कर्म शुरू किए गए। पटना आर्च धर्मप्रांत के बिशप विलियम डिसूजा मे अंतिम संस्कार के लिए प्रार्थना की। कब्र तक पार्थिव शरीर पहुंचते ही कैंपस में उपस्थित सभी लोगों की आंखे भर आई। बरेली धर्मप्रांत के बिशप लूईस डिसूजा व पूर्व बिशप एंथोनी फर्नाडिज ने कब्र पूजन कर दफन विधि संपन्न कराई। मसीह धर्माचार्यो अनुयायियों और काशीवासियों ने पुष्प व मिट्टी अर्पित कर महान आत्मा को श्रद्धांजलि दी।