-राउरकेला रेलवे स्टेशन के पास ओवरब्रिज के नीचे मिली पादरी अब्राहम सुरीन की लाश

-तपस्विनी एक्सप्रेस से गुरुवार की सुबह सहयोगी के साथ पहुंचे थे राउरकेला

-डॉग स्क्वॉयड की टीम के साथ हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

RANCHI(6 May): खूंटी के जीईएल चर्च के पादरी अब्राहम सुरीन(म्ख् वर्ष) की राउरकेला रेलवे स्टेशन के निकट गला रेत कर हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह उनका शव रेलवे ओवरब्रिज के नीचे नाली में पड़ा मिला। गला व चेहरे पर दाउली की चोट के कई निशान हैं। राउरकेला पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड टीम की मदद से हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त दाउली भी बरामद कर लिया गया है।

हटिया से राउरकेला गए थे

बताया जाता है कि अब्राहम सुरीन हटिया स्टेशन से तपस्विनी एक्सप्रेस पर सवार होकर गुरुवार को राउरकेला रेलवे स्टेशन पर एक साथी के साथ उतरे थे। आशंका जताई जा रही है कि सहयोगी ने ही अन्य लोगों की मदद से उनकी हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह 7.फ्0 बजे के करीब वह राउरकेला स्टेशन पर उतरे थे। उनकी लाश रेलवे स्टेशन के निकट ओवरब्रिज के नीचे नाली में पड़ी मिली।

पॉकेट से मिला ट्रेन टिकट

पुलिस ने उनकी पाकेट से हटिया से राउरकेला का ट्रेन टिकट बरामद किया है। इसमें दो युवकों का उल्ल्ेख है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके साथ दूसरा व्यक्ति कौन था। दोनों किस काम से राउरकेला गए थे।