41 सालों तक की सेवा

मलेशियाई हॉकी के जनक के नाम से पहचाने जाने वाले जनक अजलन शाह का बुधवार को 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.

जिसे अंतरराष्ट्रीय हॉकी के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है. सुल्तान अजलन शाह पेरेक के सुल्तान थे औरॉ उन्होंने खिलाड़ी और  ऐडमिनिस्ट्रेटर के रूप में 41 सालों तक इस खेल की सेवा की.

अंतिम सांसे

सुल्तान अजलन शाह ने बुधवार को दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर कुआलालाम्पुर के नेशनल हर्ट इंस्टीटयूट में अंतिम सांस ली. उनका शव कुआला कंगसार महल में ले जाया गया और दोपहर बाद उन्हें रायल मौसोलियम में दफनाया गया. सुल्तान अजलन शाह खेल प्रेमी थे और उन्हें हॉकी से विशेष लगाव था. यही वजह थी कि उन्होंने 1983 में सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. यह टूर्नामेंट पहले हर दो साल में आयोजित किया जाता था लेकिन 1998 के बाद इसका हर वर्ष आयोजन किया जाने लगा. इसकी मेजबानी पेरेक की राजधानी इपोह करती है.