- दौराला में हुए एक्सिडेंट में मौत हो गई थी अमित की

Meerut: एक पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की एक्सिडेंट में मौत नहीं हुई है बल्कि उनकी हत्या की गई है। गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पीडि़त पिता ने पुलिस से शिकायत दर्ज की है।

20 जनवरी को हुई थी मौत

पल्लवपुरम निवासी अमित कुमार कौशिक की 20 जनवरी की देर रात उस समय मौत हो गई कि जब वह सकौती स्थित शुगर मिल से काम खत्म कर घर लौट रहा था। पुलिस ने उसकी मौत की वजह सड़क हादसा बताया था। वह अपने मोटरसाइकिल से घर आ रहा था और हेलमेट भी पहना हुआ था। मृत अमित के पिता शिवकुमार ने आरोप लगाया कि दौराला पुलिस ने घटना की विवेचना सही से नहीं की।

हालात नहीं दे रहे गवाही

उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की सुनियोजित तरीके से हत्या कर हादसा का रूप दिया गया। सड़क पर उसकी मोटरसाइकिल काफी दूर पड़ी थी। यही नहीं कई परिस्थितियां ऐसी थीं जो बिलकुल भी हादसा होने की गवाही नहीं दे रही थी। उन्होंने एसएसपी ऑफिस में इसकी शिकायत कर जांच कराने की मांग की। अधिकारियों ने उनको आश्वासन दिया है।