agra@inext.co.in

AGRA : शराब के आदी पिता का बच्चों से भिक्षावृत्ति कराने से भी गुजारा न हुआ तो बेटियों को अनजान लोगों के हवाले करना शुरू कर दिया। आठ दिन पहले नाबालिग बड़ी बेटी किसी के हवाले कर दी। बुधवार को छोटी बेटी के साथ यही हश्र करने वाला था कि क्षेत्रवासियों ने कनकधारा फाउंडेशन को जानकारी देकर उसे बचा लिया। फाउंडेशन अध्यक्ष ने पीडि़त किशोरी को अपने संरक्षण में लेकर पुलिस व प्रदेश बाल कल्याण समिति से उसे संरक्षण देने की मांग की है।

पुलिस ने लिया हिरासत में

बताया कि बड़ी बेटी जो 15 साल की थी, आठ दिन पहले पानीघाट क्षेत्र में रहने वाले किसी व्यक्ति के हवाले कुछ पैसे लेकर कर दी। बुधवार को उसे भी पैसों के लालच में किसी को बेचने जा रहा था। पुलिस ने पिता चंद्रपाल को हिरासत में लिया है। डॉ. गौतम ने लखनऊ में बाल कल्याण समिति से संपर्क कर बेटी को संरक्षण देने की मांग की है।

बरेली का रहने वाला है परिवार'

फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ। लक्ष्मी गौतम को जानकारी मिली कि गोङ्क्षवद देव मंदिर के फर्श पर भिक्षावृत्ति करने वाले एक परिवार का मुखिया अपनी बेटी पूनम (11) को पैसों के लालच में किसी अनजान व्यक्ति के हवाले करने जा रहा है। मौके पर पहुंचकर उन्होंने जानकारी की तो बेटी ने अपनी पीड़ा कह दी। बताया कि परिवार मूलरूप से बरेली के हेलम गांव का रहने वाला है। ग्यारह साल पहले वह खेतीबाड़ी बेचकर वृंदावन आ गए और जो पैसा मिला, पिता चंद्रपाल ने शराब में बहा दिया। उसकी मां और बच्चों से भिक्षावृत्ति कराता और खुद शराब में बर्बाद कर देता। मां की छह साल पहले मौत हो गई।

Crime News inextlive from Crime News Desk