- शहर में पसरा सन्नाटा, बंद रहे सर्राफा और बाजाजा बाजार

- घर से नहीं निकल रहे लोग, सुनसान दिखी सड़कें

Meerut: कोतवाली क्षेत्र में दंगा होने के बाद प्रशासन भले ही हालात सामान्य होने का दावा कर रहा हो, लेकिन लोगों में अभी भी खौफ है। सोमवार रात एक समुदाय के लोगों का बुढ़ाना गेट पर गुस्सा देखकर जहां व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर जाने से डर रहे हैं तो वहीं लोग भी घर से निकलने के लिए तैयार नहीं हैं। यही कारण रहा कि मंगलवार को चौथे दिन सड़क सुनसान और बाजार बंद पड़े रहे।

अफवाहें रोकना जरूरी

शहर में अफवाहें रोकना पुलिस प्रशासन के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। शांति होने के बावजूद सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अब भी एसएमएस के माध्यम से अफवाह फैला रहे हैं। अफवाहों का रोक पाने में पुलिस पहले दिन से ही नाकाम साबित हो रही है। जब अफवाहें रुकेगी तब ही लोगों के मन से भय निकलेगा।

तो सामान्य लगेंगे हालात

डीएम नवदीप रिणवा का मानना है कि बाजाजा बाजार और सर्राफा बाजार जब खुलेंगे तभी लोगों की दहशत कम होगी। व्यापारियों ने शाम को बुधवार से बाजार खोलने का आश्वासन देकर प्रशासन की चिंता कम कर दी है।