लखनऊ की जेल में बंद 9 पाकिस्तानी कैदी

यूपी की जेलों में पाकिस्तान के सबसे ज्यादा नौ कैदी लखनऊ की जेल में बंद हैंइनमें ज्यादातर कैदियों को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया हैसाथ ही सभी पाकिस्तानी कैदियों को सुरक्षा देने के लिए जेल प्रशासन से ताकीद की गयी हैलखनऊ की जेल में बंद सदभावना एक्सप्रेस के आरोपी के साथ कई पाकिस्तानी कैदी बंद हैंकुछ दिन पहले एक पाकिस्तानी कैदी के वकील मोशुएब ने आरोप लगाया था कि उनके और उनके मोवक्किल के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है.

प्रदेश भर में बंद हैं 24 पाक कैदी

होम सेक्रेट्री आरएन उपाध्याय ने बताया कि आतंकवाद, जासूसी और इसी तरह के अन्य आरोपों में प्रदेश की विभिन्न जिलों की जेलों में 24 विचाराधीन और सजायाफ्ता कैदी हैंइनमें सबसे अधिक नौ कैदी लखनऊ की आदर्श जेल में बंद हैं, जबकि मेरठ की जेल में 3, आगरा, गाजियाबाद और कानपुर में 2-2 और वाराणसी, ज्ञानपुर (भदोही), उन्नाव, सीतापुर, मुजफ्फरनगर और बरेली की जेल में एक-एक पाकिस्तानी कैदी बंद हैं.

लखनऊ में बंद हैं यह कैदी

लखनऊ की आदर्श जेल में जो पाकिस्तानी कैदी बंद हैं उनमें देश द्रोह, जाली पासपोर्ट, आतंकवादी गतिविधियों में भागीदार पाकिस्तानी नागरिकों में आबिद, मिर्जा राशिद बेग, तहसीन नौशाद, शकूर रहमान, आदिल अंजुम, अब्दुल, महबूब आलम, इमरान शहजाद और फारूख मौजूद हैइन सभी को हाई सिक्यूरिटी बैरक में रखा गया है

24 घंटे रखी जाएगी निगाह

एडीजी जेल ने सभी जेल सुप्रिडेंट्स को आर्डर दिये हैं कि वह पाकिस्तानी कैदियों पर 24 घंटे विशेष निगाह रखेंसंभव हो तो उन्हें बैरक से बाहर ना निकलने देंपाकिस्तान में सरबजीत पर हमले के बाद से सेंट्रल गवर्नमेंट ने भी एलर्ट जारी किया हुआ है

यूपी में लर्ट

प्रदेश जेल प्रशासन ने प्रदेश भर की उन सभी जेलों के अधिकारियों को सतर्क किया है जहां पाकिस्तानी कैदी बंद हैंअधिकरियों को पाकिस्तानी कैदियों की सुरक्षा कड़ी करने और इंडियन कैदियों से अलग रखने के लिए कहा हैसाथ ही यह भी कहा गया है कि पाकिस्तानी कैदियों को बैरक से बाहर ना निकलने दिया जाए

क्या कहते हैं अधिकारी

डीआईजी जेल शरद कहते हैं कि यूपी की जेलों में बंद पाकिस्तानी कैदियों की सुरक्षा के विशेष निर्देश दिये गये हैंजिस दिन पाकिस्तान में सरबजीत पर जेल के अंदर हमला किया गया था, उसी दिन यूपी की जेलों में भी एलर्ट जारी कर दिया गया थापाकिस्तान के कैदियों की विशेष निगरानी की जा रही हैआदर्श जेल लखनऊ के सीनियर सुप्रीटेंडेंट दधी राम मौर्य कहते हैं कि पाकिस्तानी कैदियों को हाई सिक्यूरिटी बैरक में अलग-अलग रखा गया हैइन कैदियों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही हैसभी पाकिस्तानी कैदी सीसीटीवी कैमरे की नजर में हैं.