दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर ने यहां फ्रांस के जो विल्फे्रड सोंगा को कड़े मुकाबले में 6 । 3, 6 । 7, 6 । 3 से हराकर रिकार्ड छठी बार एटीपी विश्व टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का एकल वर्ग का खिताब जीता।

 निराशाजनक सत्र के बाद फेडरर लंदन के ओ2 एरेना में पीट सम्प्रास और इवान लेंडल को पीछे छोडऩे के इरादे से उतरे थे और अपने इस अभियान में सफल भी रहे।

 अपने कैरियर के 100वें फाइनल में खेल रहे गत चैम्पियन 30 वर्षीय फेडरर ने इस जीत के साथ अपने कैरियर में 70वां खिताब जीता और सत्रांत होने वाले इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 39 जीत के लेंडल के रिकार्ड की बराबरी भी की।

 सोलह बार के ग्रैंडस्लैम विजेता फेडरर इस जीत की बदौलत एंडी मरे को पीछे छोडक़र एटीपी रैंकिंग में दोबारा तीसरे स्थान पर पहुंच गए.  सोंगा इस टूर्नामेंट के 41 बरस के इतिहास में खिताब जीतने वाला पहला फ्रांसीसी खिलाड़ी बनने के इरादे से उतरे थे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।

inextlive from News Desk