अभी सिर्फ main branch में

सिटी में एसबीआई की 25 ब्रांच हैं। फिलहाल ई-कॉर्नर की तैयारियां एसबीआई की मेन ब्रांच में की जा रही हैं। यहां ई-कॉर्नर शुरू होने के बाद दूसरी ब्रांचेज में भी इसे बनाया जाएगा। ई-कॉर्नर तैयार करने में करीब 50 लाख का खर्च आ रहा है। अकाउंट होल्डर्स को ई-कॉर्नर के जरिए सेल्फ सर्विस कियॉस्क (एसएसके) मशीन, क्वॉइन वेंडिंग मशीन (सीवीएम), कैश डिपॉजिट मशीन (सीडीएम) और एटीएम मशीन की सुविधा एक ही जगह मिलेगी। कुछ और मशीन लगाने के लिए काउंटर तैयार किए जा रहे हैं।

कुछ ही सेकेंड लगेंगे

एसएसके मशीन के जरिए अकाउंट होल्डर्स खुद अपनी पासबुक अपडेट कर सकेंगे। अकाउंट होल्डर को बैंक इंप्लॉईज पर डिपेंड नहीं रहना पड़ेगा। इसमें बैंक अकाउंट नंबर, पासबुक नंबर फीड करना होगा। फिर पासबुक को मशीन के अंदर रखकर पासबुक मेंटेन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। कुछ ही सेकेंड में आपकी पासबुक अपडेट हो जाएगी। कुछ इसी तरह अकाउंट होल्डर्स मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन, इंटरनेट बैंकिंग रजिस्टे्रशन, बिल पेमेंट, एफडी खोलना, लोन अकाउंट स्टेटमेंट जैसे कई काम खुद ही कर सकेंगे। फाइनली अकाउंट होल्डर्स का इससे काफी टाइम बचेगा और बैंकिंग भी स्मूद हो जाएगी।