दी थी झगड़े की सूचना

26 जून की रात को किसी पूर्व सैन्य अधिकारी ने कंट्रोल रूम को झगड़े की सूचना दी थी, लेकिन कंट्रोल रूम में तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने सैन्य अधिकारी के साथ अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए बात की। जिस कारण सैन्य अधिकारी ने मामले की शिकायत जिले के कप्तान केवल खुराना से की थी। मामले की गंभीरता से लेते हुए कप्तान ने जांच के आदेश दिए थे। जांच में बात सही पाए जाने पर ड्यूटी चार्ट के आधार पर उस रात ड्यूटी पर तीन महिला पुलिस कर्मी सरयू, अमृता और रजनी को कप्तान ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

ऐसे सुधरेगी कानून व्यवस्था

कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए कंट्रोल बनाया गया है। लेकिन अक्सर कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन करते वक्त ड्यूटी में तैनात महिला व पुरूष कर्मी अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हैैं। पहले भी इस तरह की शिकायत मिलती रही है। जिस कारण एक बार पहले ही कप्तान कंट्रोल रूम में तैनात पूरे पुलिस स्टाफ को हटा चुके हैैं। बावजूद कंट्रोल रूम में तैनात नया स्टाफ भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि दोषी कर्मचारियों पर गाज गिर रही है। लेकिन सवाल यह है कि क्या ऐसी स्थिति में लोग मदद के लिए कंट्रोल रूम पर फोन करेंगे? क्या ऐसे सुधरेगा सिटी का कानून?