ऑफिस बन गया रणभूमि  

दिल्ली के सराय रोहला थाना क्षेत्र के राप्ती नगर शास्त्री नगर में रहने वाली भव्या गुप्ता कंसलटेंसी कॉल सेंटर चलती है। भव्या मंडे मार्निंग अपने साथी हिमांशु के साथ गोरखपुर स्टेशन पहुंची और सीधे रेलवे के टेक्निशियन डिपार्टमेंट पहुंची। वहां कार्यरत मोहित जोशी पर प्यार में धोखा देने का आरोप लगाती हुई भिड़ गई। भव्या ने मोहित के गाल पर एक तमाचा रसीद कर दिया। जिससे वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। भव्या के हमले से भड़के मोहित ने भी उसके ऊपर हाथ उठा दिया और बचाने आए हिमांशु के साथ भी मारपीट की। मामला बिगड़ता देख ऑफिस कर्मचारियों ने शाहपुर पुलिस को सूचना दी।

प्यार में धोखे का आरोप

भव्या का आरोप है कि मोहित से उसकी मुलाकात 2008 में दिल्ली में हुई थी। मोहित की भाभी मंजू और भव्या पुराने दोस्त है। मंजू के साथ उनकी मुलाकात हुई और फिर दोनों के बीच मोबाइल पर बात का दौर शुरू हो गया। मोहित शाहपुर रेलवे कालोनी में रहता है। भव्या का आरोप है कि 2009 में दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई और हर दो महीने पर मोहित दिल्ली आकर उससे मिलता था। कुछ  पहले उसने शादी की बात कहीं तो मोहित कटने लगा। इसी बात से चिढ़ कर वह मोहित को सबक सिखाने के लिए वह दिल्ली से अपने दोस्त हिमांशु के साथ गोरखपुर आई थी।

पहले से शादी शुदा है महिला

भव्या की शादी दिल्ली में रहने वाले प्रदीप जोशी से 2004 में हुई थी। उसका एक 8 साल का बेटा भी है। आपने में नहीं बनने के कारण दोनों 2011 में तलाक ले लिया। भव्या के शादीशुदा और बच्चे होने की जानकारी मोहित को भी थी। पति से तलाक लेने के बाद भव्या मोहित से शादी करने का दबाव बना रही थी। जबकि मोहित शादी से इंकार कर रहा था। दोनों के बीच घमासान के बाद उन्हें पुलिस शाहपुर थाने लेकर पहुंची। भव्या ने शाहपुर थाने में मोहित के खिलाफ मारपीट की शिकायत की।

दिल्ली की महिला ने रेलवे कर्मी के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। महिला की तहरीर पर मारपीट का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

परमानंद यादव, एसओ शाहपुर