Important informations
गूगल की इस फैसिलिटी के लिए वेबसाइट के लिंक 222.द्ध2द्दश.ष्शद्व पर जाना होगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही मेन पेज आ जाता है। मेन पेज पर इंटरनेट का इस्तेमाल कैसे करें और फायदेमंद जानकारी ऑनलाइन पाएं के ऑप्शंस ओपेन होते हैं। साथ ही मेन पेज पर एक वीडियो का लिंक भी मौजूद होता है, जिसमें इनकी कहानी देखिए का ऑप्शन आता है। इसके अलावा टोल फ्री लाइन, इंटरनेट बना आसान, चैट व ईमेल, व लैंग्वेज समेत कई ऑप्शन भी खुलते हैं।

Helpline no। hitech help
कई बार इंटरनेट ओपेन करने पर कई सारे दूसरे ऑप्शंस और लिंक खुल जाते हैं। इनको हैंडिल करने के बारे में फीमेल्स को नहीं पता होता है। इस प्रॉŽलम को दूर करने के लिए गूगल ने एक हेल्पलाइन नंबर भी वेबसाइट पर दिया है। यह नंबर 18004199977 है।

Video से experience sharing
मेन पेज पर इनकी कहानी देखिए के टाइटल से एक ऑप्शन आता है। इस पर क्लिक करने पर एक वीडियो ओपन होता है। इसमें अपनी कहानी के जरिए लेडीज अपने इंटरनेट यूज करने के एक्सपीरियंस के बारे में बतातीं हैं। बिजनेसवूमेन नीला कौशिक अपनी स्टोरी में बताती हैं कि मैं इंटरनेट का यूज अपने क्वेशचंस के आंसर पाने के लिए करती हूं। वहीं मधुलिका अपनी कहानी में कहती हैं कि वह इंटरनेट का यूज रेसिपी सीखने और अपने पकवान दूसरों के साथ शेयर करने के लिए करती हैं।

Easy guidance of internet
इंटरनेट की जानकारी के ऑप्शन में जाने पर कई सŽजेक्ट पर डिटेल में बताया गया है। इसके जरिए इंटरनेट ब्राउजर से इंटरनेट पर जाना, ऑनलाइन इंफॉर्मेशन सर्च करना, एक टाइम पर कई साइटस का यूज, मैप्स को ऑनलाइन देखना और इस्तेमाल करना, इंटरनेट पर बिजनेस के फोन नंबर खोजना, इंटरनेट पर रेस्टोरेंट खोजना, ठीक से पढऩे के लिए अक्षरों को बड़ा-छोटा करना, फाइल्स को इंटरनेट से कंप्यूटर में सेव करना, वेब पेजेज को बुकमार्क करना, इंटरनेट के लिए सही पासवर्ड चुनना, ब्राउजर खुलने पर पहली कौन सी वेबसाइट देखना चाहते हैं और क्रोम डाउनलोड करने का भी ऑप्शन दिया गया है। इन सभी ऑप्शंस को भी भी वीडियो व स्लाइड के थ्रू दिखाया गया है।

Partner बन कर सकते help
गूगल ने इस फैसिलिटी को ज्यादा से ज्यादा हेल्पफुल बनाने के लिए पार्टनर फॉर्म भी दिया है। इस ऑप्शन के जरिए कोई भी लेडीज की मदद के लिए 'पार्टनरÓ बनकर वह इस साइट पर कोई भी हेल्पिंग मैसेज शेयर कर सकता है। इसके लिए इस फॉर्म पर संस्था या संगठन का नाम, पूरी डिटेल और हेल्प करने की वजह लिखकर भेजनी होती है। यही नहीं गूगल प्लस, फेसबुक व ट्विटर के जरिए भी इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इनके नीचे लिंक भी दिए गए हैं, जिन पर क्लिक करते ही वेबसाइट की डिटेल व उसके फायदे दूसरों से शेयर करने का टेक्स्ट लिखकर आ जाता है। गूगल प्लस पर पौने नौ सौ से अधिक लोग इसे शेयर कर भी चुके हैं।