Laughing Buddha on money frogLaughing Buddha on money frog

यह सिंबल वेल्थ के साथ गुड लक, प्रॉस्पेरिटी और गुड हेल्थ भी लाता है. इसे आप अपने लिविंग रूम या ऑफिस में मेन डोर को फेस करते हुए रख सकते हैं. इसे किचन में कभी नहीं रखना चाहिए.

Three-legged toadThree-legged toad

थ्री लेग्ड टोड यानी तीन पैरों वाला फ्रॉग सिक्कों पर बैठा होता है जो वेल्थ अट्रैक्ट करता है. यह घर या आफिस से निगेटिविटी भी दूर करने में हेल्प करता है. इसे घर के मेन एंट्रेंस पर अंदर की तरफ फेस करते हुए रखना चाहिए. आइडियली इसे छिपा कर रखना चाहिए.

Arowana fishArowana fish

फेंग शुई में यह फिश काफी ऑस्पीशियस मानी जाती है. यह भी सिक्कों पर बैठी है जो वेल्थ रिप्रेजेंट करता है. इसे नॉर्थ डायरेक्शन में रखने से आपको फाइनेंशियल गेंस में हेल्प मिल सकती है.

Dragon-tortoise with babyDragon-tortoise with baby

इस सिंबल में सिक्कों पर बैठा एक टॉरटाइज है जिसका सिर ड्रैगन का है उसकी पीठ पर एक बेबी टारटाइज भी है. वेल्थ ही नहीं इमोशनल सपोर्ट के लिहाज से भी यह काफी स्ट्रॉन्ग सिंबल माना जाता है. इसे नॉर्थ या ईस्ट में रखना बेस्ट होता है. हां इसका फेस हमेशा बाहर की तरफ होना चाहिए.