- मां जगदंबा के रूप में कुंवारी कन्याओं की भक्तों ने की पूजा-अर्चना

- चैत्र रामनवमी के मौके पर धूमधाम से मनाया गया जन्मोत्सव

LUCKNOW: चैत्र नवरात्र की नवमी को मां के भक्तों ने दुर्गारूपी कुंवारी कन्याओं को मीठे पकवान खिलाकर उनका आशीर्वाद लिया। वहीं रामनवमी के मौके पर शहर के कई मंदिरों में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूर्जा-अर्चना की।

चलती चली आ रही है परंपरा

चैत्र रामनवमी पर जहां मां जगदंबा की पूजा अर्चना की परंपरा चलती चली आ रही है। वहीं मर्यादा पुरुषोत्तम राम चंद्र का जन्मोत्सव को इस दिन धूमधाम से मनाया जाता है। मत्स्य पुराण के अनुसार, श्री रामचंद्र के पिता राजा दशरथ ने मनोरमा व सरयू नदी के तट पर चैत्र शुक्ल पक्ष में मां भगवती की आराधना की थी। फलस्वरूप चैत्ररामनवमी को भगवान विष्णु श्री रामचंद्र के रुप में अवतरित हुए। तब से चैत्ररानवमी के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र का जन्मोत्सव मनाया जाता है।

मंदिरों में गूंजे जयकारे

सिटी में मां दुर्गा के मंदिरों में विशेष तैयारियां की गई थीं। श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर जमकर जयकारे लगाए। ऐसी मान्यता है कि मीठे भोग लगाने से मां जगदंबा सदैव प्रसन्न रहती हैं। इसके अलावा नारियल, दाना या फिर मीठे पकवान चढ़ाए जाते हैं।