ALLAHABAD: हर साल दशहरा और दीपावली पर रेलवे पैसेंजर्स को सीट अवेलेबल कराने और डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए नए-नए प्रयोग करता है। हर बार उसका यह प्रयोग फेल होता है। इस बार भी ट्रेनों में दिल्ली-हावड़ा, मुंबई रूट की ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। स्पेशल ट्रेनों की जानकारी पैसेंजर्स को नहीं हो पा रही है। जब तक जानकारी हो रही है, तब तक सीटें फुल हो जा रही हैं।

त्योहार पर घर आने के लिए लोगों ने तीन-महीने पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी। इसकी वजह से दिल्ली-हावड़ा-मुंबई रूट की ट्रेनों की सीटें 24 अक्टूबर तक फुल हो चुकी है। दिल्ली से इलाहाबाद आने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 20 से 24 अक्टूबर तक 200-300 के पार चल रही है। तीन दर्जन से अधिक ट्रेनों की यही स्थिति है। मुंबई रूट की ट्रेनों का भी करीब-करीब यही हाल है।

 

स्पेशल की नहीं है जानकारी

राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में रह रहे लोगों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चला तो दी हैं, लेकिन पैसेंजर्स को इनके बारे में जानकारी ही नहीं है। जब तक जानकारी हो रही है, तब तक सीटें फुल हो जा रही हैं।

 

त्योहार पर रेलवे के इंतजाम

24155- इलाहाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस में 7, 10, 14, 17 और 21 अक्टूबर को लगेंगे एक-एक एक्स्ट्रा एसी-3 कोच

24156- उधमपुर से चलने वाली इलाहाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस में 4, 8, 11, 15, 18 और 22 अक्टूबर को लगेंगे एक-एक कोच

स्पेशल ट्रेन- अप और डाउन में इलाहाबाद में स्टॉपेज

04865 भगत की कोठी से पटना स्पेशल- 17, 21, 24 अक्टूबर

04866- पटना से भगत की कोठी स्पेशल- 20, 23, 28 अक्टूबर

07091- सिकंदराबाद रक्सौल स्पेशल- सिकंदराबाद से 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 5 फेरे

07092- रक्सौल से सिकंदराबाद स्पेशल 6 अक्टूबर से 3 नवंबर तक पांच फेरे

04002 आनंद विहार-भागलपुर स्पेशल- 26 अक्टूबर तक छह फेरे

04001- भागलपुर से आनंद विहार स्पेशल- 27 अक्टूबर तक छह फेरे

04004- आनंद विहार से पटना स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर तक 12 फेरे

04003- पटना से आनंद विहार स्पेशल- एक नवंबर तक 12 फेरे

01087- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुआडीह स्पेशल 11 अक्टूबर से एक नवंबर तक चार फेरे

01088- मंडुआडीह से लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल- 12 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चार फेरे

स्टॉपेज-इलाहाबाद-छिवकी

01657-हबीगंज से पटना स्पेशल- 22, 25, 29 अक्टूबर

01658 पटना से हबीबगंज स्पेशल- 20, 23, 27, 30 अक्टूबर

1717- कोटा-पटना स्पेशल- 13, 16, 19 अक्टूबर

1718- पटना से कोटा स्पेशल- 14 और 17 अक्टूबर

82911- उधना-छपरा विकली स्पेशल ट्रेन 8 से 29 अक्टूबर तक 4 फेरे

82912- छपरा से उधना विकली स्पेशल ट्रेन- 10 से 31 अक्टूबर तक 4 फेरे

01115- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 14 अक्टूबर से 4 नवंबर तक 4 फेरे

01116- गोरखपुर से-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक 4 फेरे

 

कानपुर सेंट्रल

82907-82908- मुंबई सेंट्रल से लखनऊ- विकली सुपरफास्ट- 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक नौ फेरे

त्यौहार पर लोग अपने घर आ सकें और फिर आराम से लौट सकें, इसके लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। भीड़ को देखते हुए अन्य स्पेशल ट्रेनें भी चलाने की तैयारी है।

अमित मालवीय, पीआरओ, एनसीआर