-बरेली होकर लखनऊ जाने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक वेटिंग

-वेटिंग को देखते हुए रेलवे की तरफ से चलाई जाएगी चार स्पेशल ट्रेने

BAREILLY :

दिवाली के त्योहार पर घर जाने वालों को ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। कई ट्रेनों में तो नो रूम की स्थिति बन गई है। जबकि कई ट्रेनों में 200-350 तक वेटिंग आ रही है। ऐसे में त्योहार पर घर जाने के लिए ट्रेनों में सीट्स मिलना मुश्किल है। हालांकि त्योहार पर रेलवे कुछ स्पेशल ट्रेनों को भी चलाएगा। जिसमें सीटें मिल सकती हैं। जिनमें टिकट करा कर आरामदायक यात्रा की जा सकती है। वहीं, दिल्ली से आने वाली व दिवाली बाद दिल्ली जाने वाली अधिकतर नियमित ट्रेनों में वेटिंग काफी अधिक चल रही है। 10 नवम्बर को लखनऊ से आनंद विहार जाने वाली 12571 हमसफर एक्सप्रेस में अभी सीटें खाली हैं।

लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में नो सीट्स

दिवाली पर घर जाने के लिए आपने अगर रेल टिकट नहीं कराया तो आपकी यात्रा मुश्किल भरी होने वाली है। दिल्ली से आने वाली लखनऊ मेल, एसी सुपर फास्ट, शताब्दी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ समेत 35 से अधिक नियमित ट्रेनों की वेटिंग आसमान को छू रही है। दिवाली का त्योहार 7 नवम्बर को मनाया जाएगा। ऐसे में 3 व 4 नवम्बर यानि सैटरडे व संडे को दिल्ली से आने वाले यात्री लखनऊ आना शुरू कर देंगे। ऐसे में 2 नवम्बर से ट्रेनों में भीड़ शुरू हो जाएगी। वहीं, लखनऊ से दिल्ली को वापसी 10 व 11 नवम्बर यानि सैटरडे व संडे से शुरू होगी। ऐसे में इन डेट में दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की वेटिंग 300 का आंकड़ा पार कर गई है।

3 व 7 नवम्बर को ट्रेनों का हाल बरेली से लखनऊ जाने वाले ट्रेन

ट्रेन तिथि क्लास वेटिंग में

13020 बाघ एक्स 3 नवम्बर स्लीपर 158, थर्ड एसी 154, सेकेंड एसी 154

4 नवम्बर स्लीपर 241, थर्ड एसी 241, सेकेंड एसी 241

5नम्बर स्लीपर 274, थर्ड एसी 274, सेकेंड एसी 274

6नम्बर स्लीपर 346, थर्ड एसी 346, सेकेंड एसी नो टिकट

7नम्बर स्लीपर 293, थर्ड एसी नो टिकट, सेकेंड एसी 27

14208 पदमावत एक्स 3 नवम्बर स्लीपर 128, थर्ड एसी 121, सेकेंड एसी 62

4 नवम्बर स्लीपर 157, थर्ड एसी 153, सेकेंड एसी 65

5नम्बर स्लीपर 138, थर्ड एसी 132, सेकेंड एसी 35

6नम्बर स्लीपर 180, थर्ड एसी 180, सेकेंड एसी 35

7नम्बर स्लीपर 360, थर्ड एसी नो टिकट, सेकेंड एसी 52

14674 अवध असम एक्स 3 नवम्बर स्लीपर 148, थर्ड एसी 148, सेकेंड एसी 148

4 नवम्बर स्लीपर 202, थर्ड एसी 202, सेकेंड एसी 202

5नम्बर स्लीपर 265, थर्ड एसी 245,सेकेंड एसी 265

6नम्बर स्लीपर 194, थर्ड एसी 194, सेकेंड एसी 194

7नम्बर स्लीपर 170, थर्ड एसी 212, सेकेंड एसी 245

12204 गरीब रथ 3 नवम्बर थर्ड एसी 248, सीसी 103

4 नवम्बर थर्ड एसी 241, सीसी 111

7नम्बर थर्ड एसी 331, सीसी 67

=========

10 व 11 नवम्बर को ट्रेनों का हाल लखनऊ से दिल्ली

12229 लखनऊ मेल 10 नवम्बर स्लीपर 118, थर्ड एसी 150, सेकेंड एसी 77

11 नवम्बर स्लीपर 216, थर्ड एसी 224, सेकेंड एसी 91

12429 एसी सुपरफास्ट 10 नवम्बर थर्ड एसी 225, सेकेंड एसी 105

11 नवम्बर थर्ड एसी 336, सेकेंड एसी 127

12555 वैशाली एक्स 10 नवम्बर स्लीपर 37, थर्ड एसी नो टिकट, सेकेंड एसी 14

11 नवम्बर स्लीपर 65, थर्ड एसी नो टिकट, सेकेंड एसी 15

12225 कैफियात एक्स 10 नवम्बर स्लीपर 41, थर्ड एसी नो टिकट, सेकेंड एसी नो टिकट

11 नवम्बर स्लीपर 54, थर्ड एसी नो टिकट, सेकेंड एसी, नो टिकट

===================================

यात्रियों को कोई प्रॉब्लम न हो इसके लिए दिवाली पर चार स्पेशल ट्रेने लखनऊ-दिल्ली रूट पर रेलवे चलाएगा। स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को सहूलियत हो सकेगी।

एके सिंघल, डीआरएम एनआर