-डिस्ट्रिक्ट में जानलेवा बुखार से पिछले 16 दिन में 59 से ज्यादा मौतें

-मासूमों को बुखार ने बनाया सबसे ज्यादा शिकार, 37 बच्चों की जानें गई

BAREILLY:

डेंगू, जेई और वायरल फीवर के तिहरे हमले से बरेली में यह महामारी की शक्ल लेती जा रही हैं। पिछले 15 दिनों में डिस्ट्रिक्ट में बुखार के चलते हुई मौतों का आंकड़ा 50 के पार पहुंच गया है। 5 से 19 सितंबर तक बरेली शहर और रूरल एरिया में 59 से ज्यादा मौतों की जानकारी सामने आई है। बुखार ने मासूमों को ही अपनी चपेट में सबसे ज्यादा लिया है। पिछले 16 दिनों के दौरान बुखार से 37 से ज्यादा मासूमों की मौत हो गई। इन सभी का निजी क्लिनिक व हॉस्पिटल से इलाज चल रहा था। लेकिन बुखार के जानलेवा वार से यह मासूम बच न सके। हालांकि शुरू में डेंगू व जेई की मौजूदगी से इनकार कर रहे हेल्थ डिपार्टमेंट में इन मौतों का आंकड़ा दर्ज नहीं किया।

सैंपल से ज्यादा मौतें

बरेली में डेंगू व जेई के कहर के बीच दबे पांव वायरल फीवर ने भी तेजी से लोगों को अपना शिकार बनाया। पिछले 16 दिनों में ही हुई मौतें हेल्थ विभाग की ओर से लिए गए डेंगू व जेई के सैंपल से भी ज्यादा रहा। 18 सितंबर को डीएम ऑफिस में सीएमओ डॉ। विजय यादव ने जो रिपोर्ट दी, उसमें डेंगू व जेई के कुल 52 सैंपल लिए जाने का जिक्र था, जिसमें से 22 केस में डेंगू कंफर्म पाया गया था, वहीं 9 सैंपल ऐसे रहे जिनमें जापानी इंसेफलाइटिस की पुष्टि हुई।