साइकिल की साही सवारी करते हुए इन्होंने एक साल पहले एक क्लब भी स्टैबलिश कर लिया। सूर्या, एरिक, टॉस्विन, एलेक्स, आकाश, निखिल, गिफ्टशन और विशाल। इन 8 टीनएजर्स के क्लब का नाम है ‘जीरो ग्रैविटी राइडर्स’। क्लब में शामिल ये सभी साइकिल स्टंट में एक्सपर्ट हैं।


यू ट्यूब पर हैं कई videos
जीरो ग्रैविटी राइडर्स के वीडियो एडिटर्स एडविन ने कहा कि यूट्यूब पर इस क्लब द्वारा किए गए स्टंट के 8 वीडियोज अपलोड किए जा चुके हैं। 8 मेंबर्स वाले इस क्लब में शामिल सभी मेंबर्स साइक्लिंग सिर्फ करते नहीं बल्कि इसे जीते हैं। अपने स्टंट से सभी को हैरत में डालने वाले टॉस्विन का कहना है कि वह दो साल पहले किसी कारण से मेंटली परेशान थे। तभी उन्हें इस क्लब के बारे में पता चला और उन्होंने सोचा कि इससे जुडऩे पर उनका टाइम पास हो जाएगा और मस्ती भी हो जाएगी। आज टॉस्विन इस क्लब के सबसे अच्छे स्टंट करने वाले मेंबर्स में शामिल हैं।

इनमें जुनून है cycling का
जीरो ग्रैविटी राइडर्स के मेंबर आकाश का कहना है कि जब उनके दूसरे फ्रेंड्स खाली समय में क्रिकेट, फुटबॉल या बैडमिंटन खेलने जाते हैं उस समय वे क्लब के दूसरे मेंबर्स के साथ साइक्लिंग करना पसंद करते हैं। और जब साइक्लिंग हो रही तो स्टंट न हो ऐसा कैसे हो सकता है। साइक्लिंग इनका जुनून है। पढ़ाई के बाद इनका सबसे ज्यादा इंट्रेस्ट साइक्लिंग में है। स्टंट को लेकर पैरेंट्स क्या कहते हैं, इस सवाल पर इनका कहना है कि घर वाले बस सेफ्टी के साथ कुछ भी करने को कहते हैं जिसे ये फॉलो भी करते हैं।

इनके लिए तो बाइक से कम नहीं है साइकिल
जीरो ग्रैविटी राइडर्स के मेंबर विशाल और निखिल कहते हैं कि उनके कई फ्रेंड्स के पास बाइक है। वे कहीं भी बाइक से जाते हैं। लेकिन इस बात का उन्हें कोई अफसोस नहीं। इनके लिए उनकी 8 हजार रुपए की स्टाइलिश साइकिल ही बाइक से कम नहीं। उनके दूसरे फ्रेंड्स कहते हैं कि वे साइक्लिंग के दौरान जितना स्टंट और मस्ती कर लेते हैं उतना तो बाइक से नहीं हो पाएगा। सभी 8 मेंबर्स के पास 6 से लेकर 14 हजार रुपए तक की साइकिलें हैं।


बहुत फायदे हैं साइक्लिंग के
इस क्लब के मेंबर्स साइक्लिंग और स्टंट के तो दीवाने हैं साथ ही इन्हें साइक्लिंग के फायदे भी अच्छी तरह से पता है। इनका कहना है कि हेल्थ, इन्वायरमेंट और ट्रैफिक के लिए साइक्लिंग से अच्छा कुछ नहीं। इन्हीं फायदों की वजह से ये साइक्लिंग को न सिर्फ प्रमोट करते हैं, बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोडऩा चाहते हैं। इस क्लब के सभी मेंबर्स स्कूल साइकिल से ही जाते हैं।


मैं हाल ही में इस क्लब से जुड़ा हूं। 9वीं का स्टूडेंट हूं.  स्टंट से हम मस्ती तो करते हैं साथ ही इससे हमें काफी फायदे भी मिलते हैं। ट्रैफिक की प्रॉŽलम नहीं होती और एन्वायरमेंट को भी नुकसान नहीं होता।
- गिफ्टसन, मेंबर, जीरो ग्रैविटी क्लब


हमने तीन साल पहले अपने भाई के साथ इस क्लब को शुरू किया था। कुछ पुराने मेंबर्स बाहर चले गए और कुछ नए जुड़ते गए। जीरो ग्रैविटी राइडर्स के मेंबर्स साइक्लिंग को खूब इंज्वॉय करते हैं।
- एडविन, वीडियो एडिटर्स, जीरो ग्रैविटी राइडर्स

दो साल पहले मैं कुछ कारणों से परेशान था। डिप्रेशन वाली स्थिति बन गई थी। मैं जीरो ग्रैविटी क्लब के मेंबर्स से मिला और मैं भी उनके साथ इसमें शामिल हो गया। मुझे साइक्लिंग ने जिंदगी में नई राह दिखाई। हम इसे खूब
इंज्वॉय करते हैं।
- तौस्विन, मेंबर जीरो ग्रैविटी राइडर्स

मैं 11वीं का स्टूडेंट हूं। पिछले 2 साल से इस क्लब से जुड़ा हूं। हम तो साइक्लिंग करके इतना इंज्वॉय करते हैं जितना कोई दूसरी चीज से नहीं कर सकता। इससे हमारी बॉडी भी फिट बनी रहती है।
- आकाश, मेंबर जीरो ग्रैविटी राइडर्स

Report by : amit.choudhary@inext.co.in