कल्चर नहीं, रहस्य व रोमांच चाहिए
आखिर क्या है नागाओं का रहस्य? क्या शिव, चंद्रवंशियों और नागाओं से जुड़े सत्य की खोज कर पाएगा? इन सवालों को खोजने का दीवानापन कानपुराइट्स में देखते ही बन रहा है। राइटर अमिश त्रिपाठी का रहस्य और रोमांच से भरा नॉवेल सिटी के लोगों को खासा अटै्रक्ट कर रहा है। इसकी बानगी सिटी के मार्केट्स में देखने को मिल जाएगी। घंटाघर न्यूजपेपर मार्केट स्थित एचके बुक स्टॉल के ओनर्स राहुल ओमर ने बताया कि इस नॉवल की डिमांड बहुत ज्यादा है। जिसे पूरा भी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह राइटर निकिता सिंह का नॉवल लव ञ्च फेसबुक और राइटर अमृता प्रिया का नॉवल रोमांस ऑन फेसबुक की डिमांड भी जबरदस्त है।

सिर्फ जानना नहीं, वहां है पहुंचना
प्रेमचंद्र कौन थे या गांधी जी ने माई एक्सपेरीमेंट विद द ट्रुथ में क्या लिखा है। न्यू जेनरेशन ये नहीं जानना चाहती। उसके अंदर नए लोगों को जानने और वो यहां तक  कैसे पहुंचें इसको जानने की ख्वाहिश ज्यादा है। इसीलिए मार्केट्स में आज कल क्रिकेटर युवराज सिंह की ऑटोबायोग्राफी, और दूसरे नए लोगों की बायोग्राफी और ऑटो बायोग्राफी की बुक्स तेजी से बिक रही है। चेतन भगत और शिव खेड़ा की मोटीवेशनल बुक्स भी यूथ में खूब डिमांड है। एचके बुक स्टॉल में बुक खरीदने आए अजीत सिंह ने कहा कि आज हर फील्ड में बहुत कॉम्पटीशन है। आगे बढऩे के लिए सही मार्गदर्शन जरूरी है। जो नए लोग ज्यादा अच्छी तरह से बता सकते हैं।

हर साल 30 परसेंट बढ़ रहा कारोबार
इस नए ट्रेंड ने सिटी में नॉवेल्स के कारोबार को 30 गुना तक बढ़ा दिया है। ये बढ़ोतरी हर साल हो रही है। पूरी सिटी में नॉवेल को सेल कर रहे एचके बुक स्टॉल के ओनर्स राहुल ओमर ने बताया कि पहले पूरी सिटी में 700-800 नॉवेल्स सेल होती थी। लेकिन जब से मोटीवेशनल, लव स्टोरी, ऑटोबायोग्राफी, फिक्शन नॉवेल्स मार्केट में आ रहे हैं तब से ये आंकड़ा 1100-1200 पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि लोकल राइटर और हिंदी में भी नॉवेल्स आने की वजह से लोगों का रुझान ज्यादा बढ़ गया है।

नेट पर ही पढ़ लेते हैं
जिस तरह सोसाइटी में सोशल नेटवर्किंग साइट्स व इंटरनेट अपनी पैठ जमाता जा रहा है। उतनी ही तेजी से लोगों का रीडिंग करने का तरीका भी बदल रहा है। जिनके पास समय की कमी है वो इन नॉवेल्स को वेबसाइट्स पर ही ऑर्डर कर रहे हैं। गोविंद नगर में रहे वाले रॉबिन शर्मा ने बताया कि वो अमिश त्रिपाठी के नॉवेल ‘द सीक्रेट्स ऑफ द नागास’ के शॉर्ट एडिशन को दो बार रीड कर चुके  हैं। उसके बाद से मुझे किताब की धुन लगी है। उन्होंने बताया कि बुक्स को पूरी पढऩे के लिए उन्होंने नेट से ही आर्डर दे दिए हैं।

ये नॉवेल्स हैं इन डिमांड

नॉवेल           राइटर
the secret of the Nagas : Amish tripathi
the immortals of meluha : Amish tripathi
Love stories that touched my heart: Ravindra singh
Can lovehappen twice : Ravindra singh
Infreno: Dan brown
Love @ facebook: Nikita singh
Romance on facebook: Amrita priya
Oh yes i m single: Durjoy dutta
Connect the dots: Rashmi bansal
Stay hungry stay foolish: Rashmi Bansal
Orange hangover: Rahul saini
Life is what you make it: preeti shenoy
Come on inner peace!: summer garg
Power of your in sumconscious mind: joseph murphy
Poor little rich slum: Rashmi bansal

 

"सोसायटी बदल रही है। उसके साथ लोगों की सोच भी बदल रही है। हर फील्ड में टफ कंपटीशन है। इसीलिए लोगों में ये नया ट्रेंड आया है। आज लोगों को नए लोगों और नए सबजेक्ट पर लिखे नॉवल इसलिए पसंद आ रहे हैं क्योंकि वो खुद उस चीज से गुजर रहे हैं। खासकर यूथ उन चीजों को खुद महसूस करना चाहता है। "
मनीष आर्या, साइकोलॉजिस्ट