एलेक्सिस सांचेज बने हीरो

चिली के स्टार फुटबॉलर एलेक्सिस सांचेज ने इस मैच के शुरूआती 12 मिनट में पहला गोल करके चिली को 1-0 से बढ़त दी. इसके ठीक 90 सेकेंड बाद चिली के जॉर्ज वलडिविया ने दूसरा गोल करके ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 से बढ़त बनाई.

ऑस्ट्रेलिया

चिली के अटैकिंग गोल्स के बाबजूद ऑस्ट्रेलिया ने इस अहम मुकाबले में आसानी से हार नही मानी और ऑस्ट्रेलिया के टिम केहिल ने एक गोल दाग कर मैच में अपनी टीम को मैच में वापसी दिलाने की कोशिश की. हालांकि मैच के सेकेंड हाफ में ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल प्लेयर कई बार गोल पोस्ट के करीब पहुंचे लेकिन गोल करने में नाकामयाब रहे.

इंजरी टाइम में लगा जीत का गोल

फुटबाल वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में चिली के जेन ब्यूसेजोर ने इंजरी टाइम के दौरान विजयी गोल दाग कर चिली को एक आसान जीत दिला दी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच हाथ से बाहर हो गया था.

वर्ल्ड चैंपियन स्पेन आया सकते में

ऑस्ट्रेलिया पर चिली की इस आसान जीत से वर्ल्ड चैंपियन स्पेन सकते में आ गया है. इस मैच में जीत से चिली को 3 अंक मिल गए है. इस सिचुएशन में स्पेन को इस वर्ल्डकप में अपना सफर जारी रखने के लिए साउथ अमेरिकन कंट्री चिली को 18 जून को होने वाले मुकाबले में हराना होगा. गौरतलब है कि ग्रुप बी में नीदरलेंड, चिली, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन हैं और स्पेन नीदरलेंड से 1-5 से हार चुका है. इसलिए स्पेन के लिए चिली से जीतना बेहद जरुरी हो गया है.

Hindi news from sports news desk, inextlive

inextlive from News Desk