उम्मीदों को झटका

फीफा वर्ल्ड कप फुटबाल में गुरुवार को जापान और ग्रीस का मुकाबला गोलरहित बराबरी पर छूटा. इससे जापान के ग्रुप सी से अगले दौर में जगह बनाने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. उसे नॉकआउट राउंड में प्रवेश के लिए अपने अंतिम लीग मैच में कोलंबिया को हराना होगा. जो अभी तक अपने दोनों मैच जीतकर अपराजेय बनी हुई है. उसने 24 साल बाद फुटबाल वर्ल्ड कप के अगले दौर में जगह बनाई है.

फायदा उठाने में नाकाम

जापान इस बात का फायदा उठा पाने में नाकाम रहा कि विपक्षी ग्रीस सिर्फ 10 प्लेयर्स के साथ मैदान में है. ग्रीस के कैप्टन कांटैंटिओस कैट्ससोरनिस को 38वें मिनट में रेफरी ने मैदान से बाहर भेज दिया. दोनों ही टीमों को इस मैच से एक-एक अंक मिलेगा. अगले दौर में जगह बनाने के लिए उन्हें अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा.  

पहले हाफ में दिखाया दम

जापान में पहले हाफ में कुछ दम दिखाया. टीम की ओर से यूतो नागातोमो और किसुकी हांडा ने कुछ अच्छे मूव बनाए लेकिन टीम मौकों को भुना पाने में नाकाम रही. ग्रीस का पहला हाफ मुश्किलों में बीता. पहले कोस्तास मितरोग्लू की चोट और फिर कैप्टन कांटैंटिओस को रेड कार्ड.

दूसरा हाफ इंट्रेस्टिंग

दूसरे हाफ में ग्रीस ने अपने खेल को ऊपर उठाया और विपक्षी टीम को बांधकर रख दिया. इस बीच जापान में अपनी लय वापस पकड़ी और विपक्षी टीम के गोलपोस्ट की ओर जोरदार हमला बोला जिसे ग्रीस की रक्षापंक्ति ने नाकाम कर दिया.

inextlive from News Desk