स्ट्रगलिंग और थ्रिलिंग रहा मैच

स्विटजरलैंड और अर्जेटीना के बीच यह मुकाबला बेहद थ्रिलिंग रहा. काफी स्ट्रगल और लगातार कोशिशों के बाद अर्जेंटीना की ओर से गोल हुआ. मुकाबले में 90 मिनट तक दोनों टीमें गोल नहीं कर पायीं. इसके बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम पर गया. एक्स्ट्रा टाइम के पहले हाफ में भी कोई गोल नहीं हो सका. दूसरे हाफ में,  ऐसा लग रहा था कि मैच पेनाल्टी शूटआउट में जायेगा, तभी लियोन मेसी ने बायीं छोर से शानदार मूव बनाया और तीन खिलाड़ियों को छकाते हुए पेनाल्टी एरिया के पास अपने दायीं ओर एंजेल डि मारिया को पास दिया. डि मारिया ने बगैर कोई गलती किये गोल कर दिया. यह गोल मैच के 118 वें मिनट में हुआ.

मेसी को चारों ओर से घेर रखा था स्विस टीम ने

'लियोन मेसी को घेर लो और अर्जेटीना की टीम बेदम हो जाएगी',  स्विस टीम ने इसी स्टेटेजी को फॉलो करते हुए मैच को एक्स्ट्रा टाइम तक खींच दिया. लगातार कोशिशों के बावजूद अर्जेटीनी टीम स्विस डिफेंस तोड़ने में नाकाम रही और कोई गोल नहीं हो सका. मेसी के लिए खास स्ट्रेटेजी के साथ मैदान पर उतरी स्विट्जरलैंड की टीम ने मेसी पर पूरी निगाह रखी और इस स्टार खिलाड़ी को कभी खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. इसलिए इस मैच में मेसी कोई गोल नहीं कर पाए.

क्वार्टर फाइनल में पहुंची अर्जेंटीना

इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. यहां उसका मुकाबला बेल्जियम से होगा.

inextlive from News Desk