सीवी ज्यादा लंबा न हो:
इंटरव्यू के लिए दिया गया सीवी ज्यादा लंबा न हो। आप कम मगर उसमें प्रभावशाली तरीके से चीजों को बयान करें। ज्यादा लंबा सीवी पढ़ने में साफ दिखने लगता है कि यह बढ़ाया गया है।

बिना सर्च किए न जाएं:
आप जिस कंपनी में जॉब इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं उसके बारे में बिना सर्च किए न जाएं। कंपनी के बारे में जितना ज्यादा सर्च करेंगे। इससे वहां पर कंपनी विकास और उसकी प्रोफाइल से जुड़े सवालों का बेहतर जवाब देंगे।

सीवी में झूठ न लिखें:

सीवी में जो भी लिखें बिल्कुल सच लिखें। अपने अनुभव, जॉब प्रोफाइल, शिक्षा और अपने साथ हुई अच्छी-बुरी घटनाओं के बारे बढ़ा चढ़ा कर या फिर झूठ न लिखें। जिससे कि आप वहां सही जवाब दे सकें।

इंटरव्‍यू देने से पहले इसे जरूर पढ़ लें,ये 16 चीजें भूलकर भी न करें

देर में पहुंचने से बचे:
इंटरव्यू में कभी भी देर न पहुंचे। आपको जॉब इंटरव्यू के लिए जिस समय पर बुलाया गया हो उसी समय पर पहुंचे। याद रखें हमेशा फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन होता है। इसलिए हमेशा 20 मिनट पहले पहुंचे।

इंब्रायडरी ड्रेस न पहनें:
इंटरव्यू में कभी भी हैवी वर्क, इंब्रायडरी वाले व लूज कपड़े बिल्कुल न पहने। आपका ड्रेसिंग सेस आपकी पर्सनालिटी को दिखा देता है। कोशिश करें कि फार्मल ड्रेस में शूट, ट्राउजर आदि का इस्तेमाल करें।

बार-बार घड़ी न देखें:
इंटरव्यू देते समय या फिर उसके लिए इंतजार करते समय बार-बार घड़ी न देखें। आपके ऐसा करने से ऐसा फील होगा कि आप वहां पर इरीटेट हो रहे हैं। आप फिर हर चीज में ऐसे ही जल्द बाजी करते होंगे।

इंटरव्‍यू देने से पहले इसे जरूर पढ़ लें,ये 16 चीजें भूलकर भी न करें

बेवजह की चीजें न रखें:
इंटरव्यू देते समय अपने आसपास वेबजह की ज्यादा चीजे अपने साथ न रखें। नाखूनों पर भी हल्की नेलपेंट लगाएं। चबाने का सामान और मोबाइल आदि भी खुद से दूर रखेंगे तो अच्छा ही होगा।

ढीले होकर बिल्कुल न बैठें:
इंटरव्यू देते समय बिल्कुल ढीले होकर या फिर झुककर न बैठें। आप जब भी किसी से मिलें या बात करें तो आपमें कॉन्फीडेंस दिखना चाहिए। आपके हाथ मिलाने का तरीका भी थोड़ा वार्मअप होना चाहिए।

उलझे हुए जवाब न दें:

आप पूछे गए सवालों का गोल मोल जवाब देने से बचें। जिन चीजों के बारे में आपको नॉलेज नहीं है उसमें गलत जवाब देने की जगह आप स्पष्ट बोल सकते हैं कि आपको पता नही हैं। हां आगे इस पर ध्यान देंगे।

इंटरव्‍यू देने से पहले इसे जरूर पढ़ लें,ये 16 चीजें भूलकर भी न करें

कंपनी की बुराई न करें:
आप नई जगह जॉब में कभी अपने करेंट या ओल्ड कंपनी व बॉस की बुराई न करें। आप उसके बारे में पूछे गए सवालों पर अपना नार्मली रिएक्ट करें। इससे इंटरव्यू लेने वाले के मन में पॉजिटिव इफेक्ट पड़ेगा।

रटी रटाई बातें न बोलें:
आप एक अच्छे कामकाजी, एक मेहनती, समर्पित, नई उम्मीदों से भरे कर्मचारी हैं। ऐसा बोलने से बचें। इन बातों से इंटरव्यू लेने वाला सोचे कि आप पहली कंपनी में भी ऐसे ही बोलकर आए होंगे।

पलटकर सवाल न पूछें:
कंपनी को लेकर अगर आपके मन में कोई सवाल है तो उसे इंटरव्यू देने के बाद में पूछ लीजिएगा, लेकिन उस समय बीच में न बोलें। आपकों वहां पर ये दिखाने की कोशिश करनी होगी कि आप यहां काम करने में इंट्रेस्टेड हैं।

इंटरव्‍यू देने से पहले इसे जरूर पढ़ लें,ये 16 चीजें भूलकर भी न करें

फैमिलियर होने से बचें:
गलती से भी इंटरव्यू में अपनी फैमिली व पर्सनल लाइफ से जुड़ी कहानियां न बताएं। इंटरव्यू लेने वाला आपके काम और अनुभव को ही जानना चाहेगा। उसे आपकी पसर्नल लाइफ में कोई रुचि नहीं होगी।

ज्यादा लंबे जवाब न दें:
ज्यादा बातचीत करने से बचें। आपसे जितना पूछा जाए उसका जवाब लिमिटेड शब्दों में ही दें। इसके अलावा फोन कॉल्स पर भी ज्यादा बातचीत न करें। जरूरी फोन उठाने से पहले सॉरी जरूर बोल दें।

हर बात में हां न करें:
आप वहां पर फैक्सिबल रहें लेकिन हर बात में हां भी न करें। अपनी राय भी रखना जरूरी होता है। हालांकि इस समय यह ध्यान रखें कि अपनी राय रखने में ज्यादा सोचने और बोलने में टाइम न बरबाद करें।

सैलरी और समय न पूछें:

आप जिस पोस्ट के लिए गए हो आपको सैलरी और चीजे पहले से पता होती हैं। इसलिए जब तक कोई रिजल्ट न आ जाए, बीच में काम की टाइमिंग और सैलरी से रिलेटेड टोकाटाकी करने से बचें।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk