PATNA: जबकि एक अन्य कार्यक्रम में खेती में कम लागत और अधिक मुनाफे की योजना पर बिहार में पहल तेज करने की बात कही गई। इसके तहत राज्य के 11 जिलों के 50 हजार किसानों के लिए बागरी और टैफे द्वारा विकसित मोबाइल एप बागरी जे फार्म सर्विस की शुरुआत की गई। फिक्की एवं बागरी द्वारा आयोजित समिट को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री डॉ। प्रेम कुमार ने बताया कि अब किसानों को उचित भाड़ा पर आसानी से कृषि यंत्र मिलेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, दरभंगा, बक्सर, भोजपुर, सासाराम, गया और नालंदा जिले में शुरू की गई सर्विस से किसानों को लाभ मिलेगा। इस एप से कृषि की समसामयिक सूचनाएं, मौसम की जानकारी एवं कॉल सेंटर की सुविधाएं भी मिलेंगी। मक्का और कृषि यांत्रिकीकरण के क्षेत्र में काम कर रहे विभिन्न संस्थानों और उद्यमियों को एक मंच पर लाया जा रा है। कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है, जो चार वर्षो से ऑनलाइन आवेदन लेकर किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर अनुदान दे रही है। इससे फसल उत्पादन में 30 फीसद तक वृद्धि हुई है और लागत में 20 फीसद तक कमी। दस वर्षो में देश में ट्रैक्टर की बिक्री में 5.5 फीसद वार्षिक वृद्धि हुई है। बिहार में अभी प्रति वर्ष औसतन 40 हजार ट्रैक्टर बिक रहे हैं, जो पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और झारखंड से अधिक है।