-मंगलवार को फील्ड विजिट के लिए टीम जाएगी नालंदा

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: रविवार को 15वें वित्त आयोग की 16 सदस्यीय टीम एनके सिंह की अध्यक्षता में पटना पहुंची। एनके सिंह सोमवार को एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीच्यूट(आद्री) के सहयोग अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला विषमता पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित करेंगे। सेमिनार की अध्यक्षता बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी करेंगे। झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय विशेष वक्ता होंगे। इसके बाद वित्त आयोग की टीम संवाद भवन में स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों से बातचीत करेगी।

संवाद भवन में करेंगे मंथन

दो अक्टूबर को फील्ड विजिट के कार्यक्रम के तहत एनके सिंह के नेतृत्व में यह टीम नालंदा जिला का दौरा करेगी। इस दौरान टीम राजगीर भी जाएगी। 3 अक्टूबर को संवाद भवन में एनके सिंह सीएम नीतीश कुमार और राज्य सरकार के सभी मंत्रियों और अफसरों के साथ सुबह 10 बजे से विमर्श करेंगे। इस दौरान वित्त विभाग की ओर से राज्य की आर्थिक स्थिति पर तैयार प्रेजेंटेशन भी दिखाया जाएगा। दोपहर 2.30 बजे से टीम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी। राज्य सरकार की ओर से वित्त आयोग की टीम को बिहार की जरूरतों से अवगत कराने के लिए एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। सभी राजनीतिक दलों की सहमति से राज्य सरकार की ओर से यह ज्ञापन आद्री ने तैयार किया है। फिर वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह 3.30 बजे पीसी करेंगे। चार अक्टूबर को संवाद भवन में वित्त आयोग की टीम सुबह 10 बजे से उद्योग एवं व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मिलेगी। फिर आद्री द्वारा प्रेजेंटेशन दिखाया जाएगा।