-एजुकेशन मिनिस्टर पीके शाही ने कहा-एक मंथ के भीतर कंस्ट्रक्शन वर्क होगा चालू

- 15 दिनों में टेंडर की प्रक्रिया होगी पूरी, बाउंड्री का काम हो चुका है पूरा

PATNA: आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी फ्राइडे को पांचवें साल में प्रवेश कर गया। चाणक्या नेशनल यूनिवर्सिटी स्थित कैंप ऑफिस के मूट कोर्ट में पांचवें स्थापना दिवस समारोह का इनॉगरेशन एजुकेशन मिनिस्टर पीके शाही, वाटर मैन राजेंद्र कुमार सिंह, वीसी डॉ उदयकांत मिश्रा, साइंटिस्ट प्रभात रंजन ने केक काट कर किया। एजुकेशन मिनिस्टर पीके शाही ने एकेयू को अपना कैंपस नहीं मिल पाने के लिए स्टेट के ब्यूरोक्रेसी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि एकेयू कैंपस निर्माण के लिए 15 दिनों में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। बाउंड्री का काम पूरा हो चुका है। एकेयू के कोर्ट एवं एकेडमिक काउंसिल का रीस्ट्रक्चर किया जाएगा। एकेयू के वीसी की नियुक्तिप्रक्रिया राजभवन में जारी है, जल्द ही स्थाई वीसी होंगे। एजुकेशन मिनिस्टर ने बताया कि एकेयू सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उनका सपना है कि ट्रेडिशनल यूनिवर्सिटी से अलग स्टेट में सभी टेक्नीकल कोर्स व प्रोफेशनल कोर्स के लिए से एक यूनिवर्सिटी हो।

एक साल का एमपी फंड डिपार्टमेंट को

प्रोग्राम में सीएम नीतीश कुमार को चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित होना था। वीसी ने बताया कि बीमार होने के कारण सीएम नहीं आ पाए। सीएम की ओर से भेजा गया बधाई संदेश पीके शाही ने पढ़ा। उधर, राज्यसभा सदस्य हरिवंश नारायण ने स्कूल ऑफ इन्वायरमेंट साइंस के तहत स्टार्ट होने वाले रीवर साइंस डिपार्टमेंट के लिए एक साल का पूरा फंड डोनेट करने की सहमति दी। वीसी डॉ मिश्रा ने बताया कि फंड से रीवर साइंस डिपार्टमेंट को डेवलप किया जाएगा।

ये सुविधाएं मिलेंगी

- कैंपस कंस्ट्रक्शन होगा स्टार्ट।

- एकेडमिक काउंसिल व एकेयू कोर्ट का रीस्ट्रक्चर।

- सेंट्रलाइज प्लेसमेंट और टीचर फीड बैक सिस्टम होगा लागू।

- यूनिवर्सिटी बनेगा पेपरलेस।

- एग्जाम प्रोसेस होगा ऑनलाइन।

- सभी स्ट्रीम के लिए बनेगा डीवीडी बैंक।

- कोर्स वाइस कॉलेज नेट से किया जाएगा इंटरलिंक।

यूनिवर्सिटी ने बदला अपना मोटो

पहले

-टीचर सेंट्रिक कैंपस

-जॉब सेंट्रिक कैंपस

-इनडिविजुल लैब

- फिक्स्ड क्लास रूम टीचिंग

अब

-स्टूडेंट सेंट्रिक लर्निग

- नॉलेज सेंट्रिक कैंपस

- इंटीग्रेटेड लैब

- क्लासरूम कम इंडस्ट्री ट्रेनिंग

ये कोर्स होंगे स्टार्ट

-बैचलर इन आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस

-बैचलर इन मास कम्युनिकेशन

- बैचलर ऑफ बिजनेस इकोनॉमिक्स

-मास्टर इन डेंटल साइंस

ये काम हुए पूरे

- स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन फीडबैक सिस्टम

- एग्जाम के दिन हर पेपर के मॉडल आंसर शीट जारी

- फीमेल ग्रीवांसेस सिस्टम

इसके लिए हो रहा प्रयास

- नैक ग्रेडिंग की तैयारी

-आईएसओ सर्टिफिकेट

-इंक्यूवेसन सेंटर की डिमांड

AKU @ a glance

- छह हजार स्टूडेंट्स

- इससे जुड़े हैं म्ख् कॉलेज

- सात वोकेशनल कॉलेज

-क्9 इंजीनियरिंग/फार्मेसी कॉलेज

-क्क् कम्यूनिटी कॉलेज

-क्क् एजुकेशन सिस्टम

-पांच नर्सिग कॉलेज/पारा मेडिकल कॉलेज

- एक फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट